पटनाः सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारी को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया गया है. एडीजी मुख्यालय की तरफ से पत्र लिखे जाने के बाद बीएमसी ने आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के क्वारंटीन को खत्म कर दिया है. सुशांत सिंह केस मामले में जांच करने पहुंचे एसआईटी टीम का नेतृत्व करने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से जांच करने मुंबई भेजा गया था. जहां, पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया था.
पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को सिटी एसपी विनय तिवारी को रिहा करने के लिए बीएमसी को दोबारा पत्र भेजा था. इसके बाद बीएमसी ने सिटी एसपी के क्वारंटीन की अवधि को खत्म कर दिया है. विनय तिवारी अब वापस बिहार लौटेंगे. विनय तिवारी ने कहा कि बीएमसी ने मुझे टेक्ट मैसेज कर बताया कि अब मैं बाहर जा सकता हूं. इसलिए आज पटना लौटूंगा. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी के बाद भी बीएमसी ने सिटी एसपी विनय तिवारी को नहीं छोड़ा था. हालांकि, पुलिस मुख्यालय की तरफ से दोबारा पत्र लिखे जाने के बाद उन्हें क्वारंटीन से मुक्त किया गया है.
एसआईटी टीम लौट चुकी है पटना
बता दें कि सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. सीबीआई के हाथ में केस सौंपे जाने के बाद जांच कर रही एसआईटी टीम मुंबई से वापस पटना लौट आई है. गुरुवार को पटना लौटी एसआईटी की टीम ने आईजी कार्यालय में पूरे अनुसंधान की स्टेटस डायरी जमा कर दी है. हालांकि, बिहार पुलिस के आईपीएस अधिकारी अभी भी मुंबई में ही है. लेकिन बीएमसी की तरफ से मुक्त करने के बाद सिटी एसपी वापस पटना लौटेंगे. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सीबीआई जांच पर सुनवाई करते हुए महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई थी. साथ ही कहा था कि किसी आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन करना सही संदेश नहीं देता है.