पटना: बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने कंबल वितरण किया है. उन्होंने फुटपाथ पर सोने वाले और चौक चौराहे पर मौजूद गरीबों के बीच जाकर उनका हालचाल जाना और कंबल वितरण किया है. इसके साथ ही उन्होंने आसपास के कई और इलाकों में जाकर कंबल वितरण किया है.
गरीबों के बीच किया गया वितरण: दरअसल, ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए गरीबों बुजुर्गों और असहाय लोगों के बीच डीएम के निर्देश पर गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. मसौढ़ी में एसडीएम ने सामाजिक सुरक्षा के तहत अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए हुए गरीबों के बीच वितरण किया.
रैन बसेरा का भी हो रहा निरीक्षण: मसौढी अनुमंडल अधिकारी प्रीति कुमारी ने बताया कि इन दिनों लोगों को सर्दी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. दिन में भी बादल छाए रहने से ठंड बढ़ गई है. जबकि रात में हालात और भी ज्यादा खराब हो रही हैं. ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया जा रहा है. शहर में विभिन्न जगहों पर बने रैन बसेरा में भी जाकर उसका निरीक्षण किया जा रहा है.
"सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारी को चौक चौराहे पर अलाव जलाने की लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही गरीबों को ठंड से निजात दिलाने के लिए कंबल वांटे जा रहे है. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हो रही है. कंबल पाने वाले गरीबों के चेहरे पर खुशी के भाव है. मौके पर मौजूद गरीबों के चेहरे पर खुशी देकर आत्म संतुष्टि मिलती हैं. " - प्रीति कुमारी, एसडीएम
चौक चौराहे पर अलाव की व्यवस्था: एसडीएम प्रीति कुमारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर कंबल वितरण किया जा रहा है. सभी अंचल अधिकारियों को चौक चौराहा पर अलाव जलाने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही विभिन्न पंचायत में जाकर कंबल का वितरण के लिए कहा गया है. ठंड से निजात दिलाने के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत जिला प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया जाना है.
ठंड का सितम रहेगा जारी: बता दें कि बिहार के कई जिलों में अभी इसी तरह से ठंड का सितम जारी है. मौसम विभाग की माने, तो इस तरह के हालात अभी कुछ दिनों के लिए और बने रहेंगे. वहीं देश के कई और राज्यों में बर्फबारी के कारण ही ठंडी पछुआ हवा चल रही है. जिसका असर बिहार के मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़े- पटना के धनरूआ में BDO और CO ने गरीबों के बीच बांटे कंबल, DM ने निर्देश पर पंचायतों में भी होगा वितरण