पटनाः बिहार के नए कृषि कानून की खामियां गिनाने के लिए रालोसपा सभी जिलों में किसान चौपाल लगा रही है. इसकी शुरुआत 2 फरवरी से की गई है. पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिलों में किसान चौपाल लगाकर कृषि कानून के खामियां को किसान के साथ-साथ लोगों को भी समझा रहे हैं. पूरे प्रदेश में रालोसपा 10000 किसान चौपाल लगाने की दावा भी कर रही है. वहीं किसान चौपाल पर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने तंज कसा है. कहा है कि पहले उपेन्द्र कुशवाहा को नए कृषि कानून को पढ़ लेना चाहिए. नए कृषि कानून से किसानों को काफी फायदा होगा.
चौपाल को मिल रहा है रेस्पांस
रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक का कहना है कि बिहार में जहां-जहां किसान चौपाल लगाया जा रहा है, लोगों और किसानों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. किसान अब नए कृषि कानून को अच्छी तरीके से समझने लगे हैं. उन्होंने कहा कि यह नया कानून किसानों के लिए डेथ वारंट है. जब इसको पूरी तरह लागू किया जाएगा, तो यही से किसानों के गुलामी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- पटना: चिराग पासवान ने की रूपेश सिंह हत्याकांड की CBI जांच की मांंग
मध्यम वर्ग के लोगों को भी घाटा
फजल इमाम मल्लिक ने कहा, इससे सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि मध्यम वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे. जमाखोरी बढ़ेगी. निश्चित तौर पर ये तीनों कानून काला कानून है. जब उनसे सवाल किया गया कि आपके सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए में शामिल होने की खबरें भी आती हैं. जदयू तो नये कृषि कानून का समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी हम एनडीए में नहीं हैं. आगे क्या होगा कुछ नहीं कह सकते. लेकिन नए कृषि कानून का हम विरोध कर रहें हैं. क्योंकि इसमें कई खामियां हैं. जो किसानों के लिए फायदेमंद नहीं है.
बीजेपी ने कसा तंज
रालोसपा के किसान चौपाल को लेकर बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने तंज कसा है. कहा है कि पहले उपेन्द्र कुशवाहा को नए कृषि कानून को पढ़ लेना चाहिए. नए कृषि कानून से किसानों को काफी फायदा होगा. उसकी आय दोगुनी करने का जो संकल्प प्रधानमंत्री ने लिया है, वो पूरा होगा. अब सभी राजनीतिक पार्टी को हक है. विरोध करें. लेकिन कोई भी कुछ करें. रालोसपा के नेताओ को पहले पूरे कानून का अध्ययन कर लेना चाहिए. फिर किसानों को इसकी खामियां समझानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- RJD की अपील- 'खेती और रोटी' से जुड़े सभी लोग करें किसान आंदोलन का समर्थन, ये फसल और नस्ल की लड़ाई
केंद्र सरकार किसान संगठन से कर रही है बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ-साफ कह दिया है कि जिसको इस कानून को लेकर कुछ राय देनी है. वो सबके सामने रखे. उसपर बातचीत होगी. अभी भी केंद्र सरकार लगातार किसान संगठन से बात कर रही है. निश्चित तौर पर किसानों के हित को लेकर एनडीए सरकार काम कर रही है और करती रहेगी.
कुल मिलाकर देखे तो जहां एक ओर किसानों को नए कृषि कानून के खामियों को समझाने के लिए किसान चौपाल लगा रहे रालोसपा नेता अपने अभियान में लगे हैं. वहीं बीजेपी उन्हें नए कृषि कानून की प्रतियां पढ़ने की सलाह देते नजर आ रही है. अब देखना यह है कि रालोसपा के इस किसान चौपाल से बिहार के किसानों पर कितना असर पड़ता है.