ETV Bharat / state

Ramcharitmanas controversy: शिक्षा मंत्री के खिलाफ BJP युवा मोर्चा पहुंचा कोर्ट, दायर की याचिका

रामचरितमानस पर शिक्षा मंत्री के विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा कोर्ट पहुंच (BJYM went to court against education minister) गया है. युवा मोर्चा ने कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ याचिका दायर की है और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी युवा मोर्चा ने शिक्षामंत्री के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका
बीजेपी युवा मोर्चा ने शिक्षामंत्री के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 3:24 PM IST

बीजेपी युवा मोर्चा ने शिक्षामंत्री के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामचरितमानस विवाद को लेकर घमासान छिड़ गया है. अब यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्य्क्ष ने सिविल कोर्ट में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ याचिका दायर (BJP Yuva Morcha filed petition in court ) की है. इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री जबतक सरेआम माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हमलोग इस मामले में उनका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कराने के बजाय उन्हें बचा रहे हैं तेजस्वी'

बयान वापस कर माफी मांगने की मांगः दुर्गेश सिंह ने याचिका दायर करने के बाद कोर्ट के बाहर निकलकर कहा कि शिक्षा मंत्री ने हिन्दू समाज को बांटने का काम किया है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चद्रशेखर ने रामचरितमानस में लिखे एक श्लोक मामले में विवादित बयान दिया था. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल मच गई थी. लगातार विपक्षी दल शिक्षा मंत्री से इस बयान को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसके बावजूद शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम र.

23 जनवरी को होगी याचिका पर सुनवाईः इसी मामले को लेकर बिहार युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नेतृत्व में पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. इसकी अगली सुनवाई 23 जनवरी को होनी है. दुर्गेश सिंह ने बताया है कि हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ मामले में जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है. वह निंदनीय है और बिहार के शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द जनता से अपने दिए गए बयानों पर माफी मांगी चाहिए. अगर बिहार सरकार उन्हें बर्खास्त नहीं करती और शिक्षा मंत्री अपने दिए गए बयान मामले पर माफी नहीं मांगते तो बीजेपी युवा मोर्चा हर मोर्चे पर शिक्षा मंत्री का विरोध करेगी.

"हमलोगों ने कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. शिक्षा मंत्री जबतक सरेआम माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हमलोग इस मामले में उनका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है" -दुर्गेश सिंह, अध्य्क्ष, बीजेपी युवा मोर्चा

बीजेपी युवा मोर्चा ने शिक्षामंत्री के खिलाफ कोर्ट में दायर की याचिका

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रामचरितमानस विवाद को लेकर घमासान छिड़ गया है. अब यह मामला कोर्ट तक जा पहुंचा है. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्य्क्ष ने सिविल कोर्ट में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ याचिका दायर (BJP Yuva Morcha filed petition in court ) की है. इस मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री जबतक सरेआम माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हमलोग इस मामले में उनका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है.

ये भी पढ़ेंः Ramcharitmanas Controversy: 'शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कराने के बजाय उन्हें बचा रहे हैं तेजस्वी'

बयान वापस कर माफी मांगने की मांगः दुर्गेश सिंह ने याचिका दायर करने के बाद कोर्ट के बाहर निकलकर कहा कि शिक्षा मंत्री ने हिन्दू समाज को बांटने का काम किया है, जो किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर चद्रशेखर ने रामचरितमानस में लिखे एक श्लोक मामले में विवादित बयान दिया था. इस मामले को लेकर राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल मच गई थी. लगातार विपक्षी दल शिक्षा मंत्री से इस बयान को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसके बावजूद शिक्षा मंत्री अपने बयान पर कायम र.

23 जनवरी को होगी याचिका पर सुनवाईः इसी मामले को लेकर बिहार युवा मोर्चा के अध्यक्ष के नेतृत्व में पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को बिहार के शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है. इसकी अगली सुनवाई 23 जनवरी को होनी है. दुर्गेश सिंह ने बताया है कि हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ मामले में जिस तरह से शिक्षा मंत्री ने बयान दिया है. वह निंदनीय है और बिहार के शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द जनता से अपने दिए गए बयानों पर माफी मांगी चाहिए. अगर बिहार सरकार उन्हें बर्खास्त नहीं करती और शिक्षा मंत्री अपने दिए गए बयान मामले पर माफी नहीं मांगते तो बीजेपी युवा मोर्चा हर मोर्चे पर शिक्षा मंत्री का विरोध करेगी.

"हमलोगों ने कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. शिक्षा मंत्री जबतक सरेआम माफी नहीं मांगते हैं, तब तक हमलोग इस मामले में उनका विरोध करते रहेंगे. उन्होंने हिन्दू धर्म के सबसे पवित्र ग्रंथ का अपमान किया है" -दुर्गेश सिंह, अध्य्क्ष, बीजेपी युवा मोर्चा

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.