पटना : बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी ने सनातन धर्म विरोधियों का दाह संस्कार कर दिया. महानगर के बीजेपी कार्यकर्ता गुरुवार को ऐतिहासिक बांस घाट पहुंचे और वहां पर सनातन धर्म के रीति रिवाज के अनुसार धर्म विरोधियों का दाह संस्कार किया. जिस तरह से लगातार देश में सनातन धर्म को लेकर राजनीति हो रही है और उस पर बयानबाजी भी की जा रही है. उसको लेकर राजधानी पटना में लगातार भाजपा के कार्यकर्ता तरह-तरह का विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Sanatan Dharma Row: 'सनातन धर्म क्या है.. छुआछूत और भेदभाव करने वाला..' बोले जगदानंद सिंह- 'अपने बयान पर कायम हूं'
बांस घाट में हुआ सनातन विरोधियों का दाह संस्कार : सनातन धर्म विरोधियों का दाह संस्कार करने आए भाजपा नेता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा कि कहीं ना कहीं पूरे देश में सनातन धर्म को लेकर विपक्षी गठबंधन के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर बयान दिया. उसी दिन से हम लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. अब कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे के बेटे ने भी सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी की है. निश्चित तौर पर वह गलत है और इसका हम लोग जमकर विरोध कर रहे हैं.
"आज हम पटना के बांस घाट पहुंचकर सनातन धर्म विरोधियों का दाह संस्कार किया है. हमारा इस तरह का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा, क्योंकि जिस धर्म में भारत के सबसे ज्यादा लोगों को विश्वास है. उस धर्म को लेकर इंडिया गठबंधन के नेता राजनीति कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वह गलत है".- कृष्ण कुमार कल्लू, बीजेपी नेता
धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश : कल्लू ने कहा कि वैसे देश की जनता सब कुछ देख रही है किस तरह से लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करके एक समाज को अपने तरफ करने की कोशिश यह लोग कर रहे हैं. सनातन धर्म का विरोध विशुद्ध राजनीति से जुड़ा हुआ मुद्दा है और हम समझते हैं कि देश की जनता भी इसको जानती है समय आने पर ऐसे सनातन विरोधियों का जनता भी दाह संस्कार करने का काम करेगी.