पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव से बिक्रम पालीगंज के सवर्ण मतदाता काफी नाराज हैं. बीजेपी प्रदेश कमिटी ने एनडीए के सभी सवर्ण नेताओं को ये जिम्मेदारी दी है कि वे पालीगंज बिक्रम में कैम्प कर सवर्ण मतदाताओं की नाराजगी को दूर करें. इसी संबंध में बीजेपी नेता डॉ सी पी ठाकुर समेत एनडीए के कई बड़े नेता बिक्रम पहुंचे और नाराज मतदाताओं से बातचात की.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी पी ठाकुर, पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह, लोजपा के सवर्ण नेता सूरज भान सिंह, बिक्रम पूर्व विधायक अनिल सिंह, बीजेपी के बिहार प्रदेश प्रभारी मंत्री अमृता भूषण राठौर, बिक्रम के वरिष्ठ बीजेपी नेता गबु सिंह और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. ये सभी दो दिनों से नाराज मतदाताओं को मनाने में पसीना बहा रहे हैं.
पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन नाराज सवर्ण मतदाताओं ने बीजेपी की परेशानी बढा दी है. मतदाताओं को मनाने पहुंचे सवर्ण नेताओं को नाराज जनता के कोप का सामना करना पड़ रहा है. नाराज सवर्णों ने रामकृपाल पर अनदेखी करने सहित जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
रामकृपाल के पक्ष में मांगा वोट
डॉ सी पी ठाकुर, सूरज भान सिंह ने राष्ट्र हित में एक-एक वोट देकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की लोगों से अपील की. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 19 मई को घर से भारी संख्या में निकल कर कमल पर बटन दबा कर नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधनमंत्री बनाने में सहयोग करें. नेताओं ने पालीगंज बिक्रम के दर्जनों सवर्ण के गांव में जनसम्पर्क कर लोगों की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया.
जीत का किया दावा
बिक्रम में सी पी ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि सवर्णों पर और ध्यान देने की जरूरत थी जिसे नजरअंदाज किया गया. उन्होंने बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर, किसानों के नहर में पानी की समस्या का भी जल्द निदान कराने का अश्वासन भी दिया. बीजेपी नेता ने बताया कि इस बार भारी बहुमत के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने जा रही है.