पटनाः नौकरी के बदले जमीन (Land for job) मामले में लालू परिवार के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी सिलसिले में मंगलवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ की. तेजस्वी यादव से पूछताछ को लेकर राजद के नेता विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि सीबीआई और ईडी BJP के इशारे पर काम कर रही है. इस बयान को लेकर BJP ने पलटवार किया है. BJP के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है, जो साक्ष्य के आधार पर काम कर रही है. अगर गलत किए होंगे तो कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ेंः Land For Job Scam: तेजस्वी यादव से 3 घंटे चली पूछताछ, लंच ब्रेक के बाद फिर होंगे सवाल-जवाब
"ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है. लालू जी मीसा भारती पर पहले से कार्रवाई चल रही है. निश्चित रूप से उनलोगों को सहयोग करना चाहिए. सही रूप से तथ्यों को ईडी के सामने रखना चाहिए. ईडी ने बिहार सरकार से भी तेजस्वी यादव की संपत्ति का बयोरा मांगा है. कई अवैध संपत्ति भी है, जिसकी घोषणा नहीं है. हमें लगता है कि तेजस्वी यादव जांच में सहयोग करेंगे. अपने कर्मों का फल तो किसी को भुगतना पड़ता है. तेजस्वी यादव गलत किए होंगे तो सजा मिलेगी, नहीं किए होंगे तो डरने की बात नहीं है." - विनोद शर्मा, प्रवक्ता बीजेपी
पूरा परिवार इसमें दोषीः बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा का यह भी कहना है कि उनके पास अवैध संपत्ति भी है, लेकिन ईडी छानबीन करने में लगी है. अपने कर्मों का सबको फल भुगतना पड़ता है. कहीं ना कहीं तेजस्वी यादव और उनका पूरा परिवार इसमें दोषी है. ईडी को यदि साक्ष्य मिलेगा तो कार्रवाई करेगी. कोई भी हो यदि गलत ढंग से धन अर्जित करता है या अवैध कारोबार करता है तो उसको जवाब देना ही होगा. तेजस्वी यादव 40 से अधिक संपत्ति के कैसे मालिक हो गए हैं, इसका तो जवाब उन्हें देना पड़ेगा और जब तक जवाब नहीं देंगे तब तक ईडी कार्रवाई करेगी.
रेलवे में नौकरी के बदले जमीनः बता दें कि रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में ईडी जांच कर रही है. यह मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे. इस मामले में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, तेजस्वी यादव सहित कई लोग शामिल हैं. इसी जांच में सोमवार को तेजस्वी यादव से ईडी ने पूछताछ की. इसके बाद से बिहार में बयानबाजी भी शुरू हो गई है. आरजेडी और महागठबंधन के नेताओं की ओर से केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने का लगातार आरोप लगाया जा रहा है.