पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और उनकी फिल्म छपाक के समर्थन में सामने आए हैं. तेज ने एक ट्वीट कर कहा कि छपाक उन लोगों के लिए 'धपाक' की तरह क्यों आ रही है जो सत्तासीन हैं.
बीजेपी ने तेज प्रताप के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्हें खुद महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने की नसीहत दी है. बीजेपी ने कहा कि यह बातें शोभा देतीं अगर वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के पैरों में गिरकर सार्वजनिक रूप से मांफी मांग लेते.
बीजेपी का तेज प्रताप पर निशाना
प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट कर लिखा-, 'वह न केवल विधानसभा के सदस्य हैं बल्कि मंत्री भी रहे हैं. महिलाओं से सम्मान के साथ बर्ताव करना ही उन्हें शोभा देता. लेकिन जिस तरह उन्होंने समाज की बेटी के साथ बर्ताव किया, वह शर्मनाक है. यदि उनमें रत्ती भर भी शर्म है तो उन्हें सार्वजनिक रूप से पहले अपनी पत्नी ऐश्वर्या के पैरों में गिर माफी मांगनी चाहिए.'
-
इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।
">इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।इ जो "छपाक" है, इ सत्ता में बैठे लोगों को "थपाक से" काहे लग रहा है?
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 11, 2020
ये वही लोग हैं जो नारी सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे भाषण देते फिरते हैं।@deepikapadukone जी आप एक प्रेरणा हो।।