ETV Bharat / state

BJP का तंज.. CM नीतीश की बनाई नीतियों को RJD के मंत्री बता रहे गलत, मुख्यमंत्री बेबस - बिहार की राजनीति

बिहार में जब से नई सरकार बनी है बीजेपी और आरजेडी के बीच बयान बाजी का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा नीतियां सरकार नहीं नीतीश कुमार बनाते हैं, पुराने नए से फर्क नहीं पड़ता है. वही मुखिया हैं. इसलिए नीति बदलने की बात बेकार है.

बीजेपी विधान पार्षद का सरकार पर कसा तंज
बीजेपी विधान पार्षद का सरकार पर कसा तंज
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:37 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने सरकार पर तंज (BJP statement on CM Nitish) कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतियां सरकार नहीं नीतीश कुमार बनाते हैं, पुराने-नए से फर्क नहीं पड़ता है. वही मुखिया हैं. इसलिए नीति बदलने की बात बेकार है. बता दें कि जब से नई सरकार बनी है बीजेपी और आरजेडी के बीच बयानबाजी का दौर (Mahagathbandhan in Bihar) जारी है. खनन व भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी के सम्पति को लेकर बयान दिया तो पूरा बीजेपी कुनबा रामानन्द यादव और आरजेडी पर बयानबाजी करने लगा.

ये भी पढ़ें- हे भगवान, देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.. RJD के मंत्री सुरेंद्र यादव ने की प्रार्थना

सरकार जिनकी है वही जांच करा लेंः नवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने कहा कि सरकार उनकी है किसी को लेकर जो जांच की बात कर रहे है करा लें रोका कौन है, लेकिन कौन क्या है जनता सब जानती है. आज जो बातें राजद के मन्त्री कर रहे हैं वो जनता भी देख रही है. अपनी ही सरकार के नीतियों को नए मंत्री गलत बताकर नई योजना लाने का बात कर रहे हैं, जबकि नीतियां सरकार नहीं नीतीश कुमार बनाते हैं, पुराने नए से फर्क नहीं पड़ता है.

मुख्यमंत्री को बताया बेबसः नवल किशोर यादव ने कहा कि उद्योग विभाग के नए मंत्री बने और अपने ही सरकार के नीतियों पर कई बात बोल गए. सभी नीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बनाया हुआ है. आज उन्हीं के मंत्रिमंडल के लोग उनकी बनाई नीति की आलोचना कर रहे हैं. शायद यह मुख्यमंत्री को दिख नहीं रहा है या मुख्यमंत्री बेबस हैं कि नए सरकार में वो सब कुछ त्याग दिए है लेकिन जनता सब देख रही है कि आखिर बिहार (Bihar Political Crisis) में हो क्या हो रहा है.

"सभी नीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बनाया हुआ है. आज उन्हीं के मंत्रिमंडल के लोग उनकी बनाई नीति की आलोचना कर रहे हैं. शायद यह मुख्यमंत्री को दिख नहीं रहा है या मुख्यमंत्री बेबस हैं." - नवल किशोर यादव, बीजेपी धान पार्षद

पटनाः बिहार के पटना में बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने सरकार पर तंज (BJP statement on CM Nitish) कसा है. उन्होंने कहा है कि नीतियां सरकार नहीं नीतीश कुमार बनाते हैं, पुराने-नए से फर्क नहीं पड़ता है. वही मुखिया हैं. इसलिए नीति बदलने की बात बेकार है. बता दें कि जब से नई सरकार बनी है बीजेपी और आरजेडी के बीच बयानबाजी का दौर (Mahagathbandhan in Bihar) जारी है. खनन व भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने सुशील मोदी के सम्पति को लेकर बयान दिया तो पूरा बीजेपी कुनबा रामानन्द यादव और आरजेडी पर बयानबाजी करने लगा.

ये भी पढ़ें- हे भगवान, देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो.. RJD के मंत्री सुरेंद्र यादव ने की प्रार्थना

सरकार जिनकी है वही जांच करा लेंः नवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishore Yadav) ने कहा कि सरकार उनकी है किसी को लेकर जो जांच की बात कर रहे है करा लें रोका कौन है, लेकिन कौन क्या है जनता सब जानती है. आज जो बातें राजद के मन्त्री कर रहे हैं वो जनता भी देख रही है. अपनी ही सरकार के नीतियों को नए मंत्री गलत बताकर नई योजना लाने का बात कर रहे हैं, जबकि नीतियां सरकार नहीं नीतीश कुमार बनाते हैं, पुराने नए से फर्क नहीं पड़ता है.

मुख्यमंत्री को बताया बेबसः नवल किशोर यादव ने कहा कि उद्योग विभाग के नए मंत्री बने और अपने ही सरकार के नीतियों पर कई बात बोल गए. सभी नीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बनाया हुआ है. आज उन्हीं के मंत्रिमंडल के लोग उनकी बनाई नीति की आलोचना कर रहे हैं. शायद यह मुख्यमंत्री को दिख नहीं रहा है या मुख्यमंत्री बेबस हैं कि नए सरकार में वो सब कुछ त्याग दिए है लेकिन जनता सब देख रही है कि आखिर बिहार (Bihar Political Crisis) में हो क्या हो रहा है.

"सभी नीति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बनाया हुआ है. आज उन्हीं के मंत्रिमंडल के लोग उनकी बनाई नीति की आलोचना कर रहे हैं. शायद यह मुख्यमंत्री को दिख नहीं रहा है या मुख्यमंत्री बेबस हैं." - नवल किशोर यादव, बीजेपी धान पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.