पटना/दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ( BJP State President Sanjay Jaiswal) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि परिवार को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी की सरकार को तेजस्वी यादव समर्थन देने के लिए भी तैयार हो गए थे.
पढ़ें- "मंत्री बनने से पहले मुझसे मिले थे नित्यानंद राय बोले RJD में बुला लीजिए"- तेजस्वी का बड़ा खुलासा
संजय जायसवाल का तेजस्वी पर हमला: संजय जायसवाल ने मंगलवार को दावा किया कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) चाहते थे कि केंद्र सरकार उनके परिवार को भ्रष्टाचार के मामलों में बचाए. वह इसके बदले राज्य में पार्टी की सरकार बनाने के लिए समर्थन देने को भी तैयार थे. जायसवाल ने बताया कि तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय को एक उड़ान के दौरान यह पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि राजद नेता का यह दावा कि राय उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते थे, हताशा में दिया गया बयान था क्योंकि भाजपा ने भ्रष्टाचार से समझौता करने से इनकार कर दिया था.
"तेजस्वी यादव एक बार फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मिले थे. उस दौरान उन्होंने, चूंकि उनके पूरे परिवार का जेल जाना निश्चित है, उन्हें जेल जाने से बचाया जाय उसमें वो भाजपा को समर्थन को तैयार हैं. भाजपा की सरकार बनाने को तैयार हैं. लेकिन भाजपा ने इसतरह का कॉम्प्रमाइज करके सरकार बनाना उचित नहीं समझा. तेजस्वी यादव का पूरा परिवार हजारों करोड़ के घोटाले में हैं उनको जेल जाना ही पड़ेगा."-संजय जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
क्या कहा था तेजस्वी ने..? : "जब नित्यानंद राय केंद्र की सरकार में मंत्री नहीं बने थे तब उन्होंने मुझसे संपर्क साधा था. उन्होंने कहा था कि मुझे भाजपा में मन नहीं लग रहा है. राजद में मुझे बुला लीजिए."