पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध पर सीएम की बैठक को लेकर संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal On Nitish Kumar) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सिर्फ रबड़ स्टाम्प हैं, असली शासन तो राजद चला रहा है और इसी कारण अपराध बढ़ने लगा है ये बात सभी जान रहे हैं. संजय जयसवाल ने सिवान और पटना के पीरबहोर थाना की घटना को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की और बिहार सरकार पर निशाना साधा है.
ये भी पढे़ंः संजय जयसवाल ने शराब की बोतलों से चूड़ी निर्माण पर CM नीतीश को घेरा
'बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं': संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में अपराध पर नियंत्रण नहीं है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. किसी पर कार्रवाई नहीं हो रही है. पुलिस वालों की भी पिटाई हो रही है, लोगों को बचाने वाली पुलिस खुद डरी हुई. अगर कुछ बोलेंगे तो मुख्यमंत्री सस्पेंड कर देंगे. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं कि बिहार में जनता का राज है. यह साफ हो चुका है कि कुछ खास जनता का राज है. पुलिस डर कर अपनी आपबीती भी नहीं बता रही है.
"मुख्यमंत्री बिहार के अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. बालू माफिया और शराब माफिया खुलेआम अपनी कार्रवाई कर रहे हैं. पीरबहोर थाना में जो घटना हुई वह इसका उदाहरण है. पुलिस की पिटाई होती है खुलेआम तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. अब बिहार में अपराधी जो चाहें वह कर लें, उत्तर प्रदेश में अपराधियों की ऐसी हैसियत नहीं है. जो अपराध करते हैं उन पर कार्रवाई होती है और उनके घर पर बुलडोजर चलता है. बड़हरिया में पुलिस पर जो पथराव हुआ उसे दबाने की कोशिश हो रही है. बिहार सरकार के एक वरीय अधिकारी के दबाव के कारण पुलिस मामले को दबा रही है"- संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी
बिहार में राजद कर रहा है शासनः संजय जायसवाल ने कहा कि बड़हरिया में किस अधिकारी का घर है, यह सबको पता है. उन्होंने साफ साफ कहा कि बिहार में नीतीश कुमार नहीं बल्कि राजद शासन कर रहा है जो जनता भी जान रही है. क्या हालत है ये भी सब देख रहे हैं फिर भी मुख्यमंत्री को जनता राज दिख रहा है. बिहार में कुछ खास जनता का राज होगा यह साफ हो चुका है.
ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल के आरोप पर JDU का पलटवार, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा- 'बोले जरा संभलकर'