पटना: बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने बंगाल चुनाव और बढ़ते कोरोना संक्रमित मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने आश्वस्त किया है कि बंगाल में बीजेपी को दो तिहाई से ज्यादा सीटें मिलेगी. इस दौरान उन्होंने तृणमूल के सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह वे चुनाव में अराजकता, हिंसा और विभिन्न तरह का तांडव कर रही है. इससे वहां की जनता को उनकी असलियत का पता चल चुका है.
यह भी पढ़ें - बोले मंगल पांडेय- '2 मई दीदी गई, पश्चिम बंगाल में बनेगी डबल इंजन की सरकार'
वहीं, विनोद शर्मा ने कोरोना को लेकर कहा कि दूसरी फेज में करोना पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. कहा कि देश और बिहार में भी तेजी से फैल रही है जो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि सरकार दोगुनी ताकत से टेस्टिंग से लेकर वैक्सीन दिलाने का भी काम कर रही है.
बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव प्रसार आज बुधवार संध्या तक थम जाएगा. वहीं चुनावी गतिविधियों पर पर नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. भाजपा के के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है.
'पश्चिम बंगाल की जनता जनार्दन ममता दीदी की नाटक देख चुकी है और वहां के माहौल को जिस तरह से तितर-बितर कर दिया गया है. इससे वहां के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इसके चलते लोगों में ममता बनर्जी के प्रति खासी नाराजगी देखी जा रही है.'- विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा
यह भी पढ़ें - 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'
बंगाल में खिलेगा कमल
उन्होंने कहा कि इससे निश्चित तौर पर बंगाल चुनाव में भाजपा को लाभ मिलेगा. उन्होंने भरोसा के साथ कहा कि बंगाल में वहां की जनता कमल फूल खिलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि कमल शांति का प्रतीक है और देवी देवता को चढ़ाया जाता है.
यह भी पढ़ें - IAS के हवाले अस्पतालों की सेहत! 3 IAS पटना के 3 बड़े अस्पतालों में देखेंगे कोरोना की व्यवस्था
कोरोना का दूसरा फेज खतरनाक
वहीं, सूबे में कोरोना के तेजी से बढ़ने के चलते आम जनता के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल खेमे में भी परेशानी बढ़ गई है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कोरोना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दूसरी फेज में करोना पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हुई है. विनोद शर्मा ने कहा कि देश और बिहार में भी तेजी से फैल रही है, जो चिंता की बात है.
'देश और दुनिया में कोरोना काफी विस्फोट कर चुका है. हालांकि केंद्र में मोदी की सरकार और बिहार में जदयू और बीजेपी की सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व लगातार काम कर रही है. जनता के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है. लोगों को सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करना चाहिए, तभी कोरोना को रोका जा सकता है.' - विनोद शर्मा, प्रवक्ता, भाजपा