पटनाः बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा है कि बिहार के किसानों ने महागठबंधन द्वारा आयोजित मानव श्रृंखला को पूरी तरह से फ्लॉप कर दिया है. उन्होंने कहा कि कुर्सी के लालची विपक्ष किसानों के बीच जो भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे. बिहार के किसानों ने पूरी तरह से इसे नकारा है.
किसानों को हो रहा है फायदा
उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से बिहार में किसानों को बाढ़ सुखाड़ में अनुदान से लेकर सिंचाई व्यवस्था का काम सरकार कर रही है. कहीं ना कहीं किसान उससे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसानों के खेत तक सस्ते दर में बिजली भी देने का काम कर रही है. इससे किसानों को काफी फायदा भी होने लगा है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: बकरा पालन से युवा किसान संजय सिंह लिख रहे तकदीर की इबारत
भ्रम जाल में नहीं पड़ेंगे किसान
बिहार के किसान अच्छे तरीके से जानते हैं कि विपक्ष भ्रम फैलाकर नए कृषि कानून को लेकर राजनीति करना चाहती है. निश्चित तौर पर यही कारण रहा कि जो विपक्ष ने आज मानव शृंखला बनाया. उसको बिहार के किसानों ने पूरी तरह से नकार दिया है. उनके साथ किस तरह के लोग हैं. सच्चाई जरूर सामने आ गया है. बिहार के किसान बिहार के विपक्ष के भ्रम जाल में नहीं पड़ने वाले हैं.