ETV Bharat / state

बयानबाजी के बदले शराबबंदी को सफल बनाने में सरकार का सहयोग करे विपक्ष- BJP - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि तेजस्वी और उनके पार्टी के लोग किस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर साइकिल चला रहे हैं तो उन्हें यह रोज करना चाहिए.

patna
patna
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:58 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेर रहा है. गुरुवार को विपक्ष ने शराबबंदी को लेकर सदन में हंगामा किया. वहीं शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल से सदन पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने तंज कसा है.

"शराबबंदी कानून के समय जो मानव श्रृंखला बनाई गई थी उसमें विपक्ष के लोग भी शामिल थे. आज उस श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए उन्हें शराब बंदी को सफल बनाने में योगदान देना चाहिए. पेट्रोल बचाने के लिए तेजस्वी रोज साइकिल से भ्रमण करें, इससे प्रदूषण कंट्रोल होने के साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा. जनता सब देख और समझ रही है."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

देखें रिपोर्ट

साइकल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर शपथ लेने वाले लोग भी आज शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं. मानव श्रृंखला में शामिल लोग आज उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के साइकिल से विधानसभा आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे सिर्फ दिखावे के लिए ऐसा न करें.

ये भी पढ़ेः सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

'शराबबंदी का विरोध करके कर रहे गलती'
रामसागर सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि तेजस्वी और उनके पार्टी के लोग किस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर साइिकल चला रहे हैं तो उन्हें यह रोज करना चाहिए. इससे प्रदूषण कम होने के साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस गलती की वजह से उन्हें नकारा था, वही गलती वे शराबबंदी का विरोध करके कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता फिर उनको सबक सिखाएगी.

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को विभिन्न मुद्दे पर घेर रहा है. गुरुवार को विपक्ष ने शराबबंदी को लेकर सदन में हंगामा किया. वहीं शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल से सदन पहुंचे. इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने तंज कसा है.

"शराबबंदी कानून के समय जो मानव श्रृंखला बनाई गई थी उसमें विपक्ष के लोग भी शामिल थे. आज उस श्रृखंला को आगे बढ़ाते हुए उन्हें शराब बंदी को सफल बनाने में योगदान देना चाहिए. पेट्रोल बचाने के लिए तेजस्वी रोज साइकिल से भ्रमण करें, इससे प्रदूषण कंट्रोल होने के साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा होगा. जनता सब देख और समझ रही है."- रामसागर सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी

देखें रिपोर्ट

साइकल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर शपथ लेने वाले लोग भी आज शराबबंदी का विरोध कर रहे हैं. मानव श्रृंखला में शामिल लोग आज उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के साइकिल से विधानसभा आने पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे सिर्फ दिखावे के लिए ऐसा न करें.

ये भी पढ़ेः सीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

'शराबबंदी का विरोध करके कर रहे गलती'
रामसागर सिंह ने कहा कि जनता देख रही है कि तेजस्वी और उनके पार्टी के लोग किस तरह की नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अगर साइिकल चला रहे हैं तो उन्हें यह रोज करना चाहिए. इससे प्रदूषण कम होने के साथ उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने जिस गलती की वजह से उन्हें नकारा था, वही गलती वे शराबबंदी का विरोध करके कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता फिर उनको सबक सिखाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.