पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने राजधानी में पकड़े गए भ्रष्ट अधिकारी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है. जब बिहार में उनकी सरकार थी तो कितने घोटाले घपले हुए थे, यह उन्हें याद नहीं है. प्रेम रंजन पटेल ने ये भी कहा कि वर्तमान में जो भी भ्रष्ट अधिकारी पकड़े गए हैं, उनकी वजह हमारी सरकार है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार ने ही निगरानी विभाग बनाया है. साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक कई कानून भी राज्य में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर जो अधिकारी भ्रष्टाचार करेंगे, वह बख्शे नहीं जाएंगे. सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.
प्रेम रंजन का विपक्ष पर आरोप
प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया कि यह हमारी सरकार की ही देन से राज्य में रिश्वतखोरी कम हुई है. इसका मुख्य कारण है कि निगरानी विभाग का डंडा समय-समय पर भ्रष्ट अधिकारियों पर पड़ती रहती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष एक बार अपना शासन काल याद कर सकते हैं. जहां घूसखोरी चरम पर थी और घोटाले आए दिन होते रहते थे. वैसी पार्टियों को दूसरों पर आरोप लगाना नहीं चाहिए.
'भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इतना ही नहीं सरकार समय-समय पर विज्ञापन देकर लोगों को भी सावधान करती रहती है. उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा कहती है कि अगर किसी काम के लिए रिश्वत की मांग करे तो फौरन निगरानी विभाग को सूचित करें. प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन बिहार में जो सरकार है, वर्तमान में वह भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.