रांची/ पटना: चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से आरजेडी नेता ने मुलाकात की. मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसको लेकर बीजेपी ने लालू यादव और वर्तमान झारखंड सरकार पर जेल मैनुअल का हो रहे उल्लंघन को लेकर निशाना साधा है.
बीजेपी की ओर से आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद यादव बिहार चुनाव में आरजेडी का संचालन केली बंगले से कर रहे हैं. इससे जेल मैनुअल की धज्जियां उड़ रही है. इस मामले पर झारखंड सरकार जान बूझकर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के बारे में लिखी गई बातों को लेकर प्रदेश बीजेपी ने कई सवाल उठाए हैं.
ये भी पढ़ें- सब पर खुल कर प्रहार, LJP पर 'खामोश', पीएम मोदी के मन में का चलत बा?
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के दौरान लगातार जेल मैनुअल का उल्लंघन होता रहा है. एक बार फिर यह साफ हो गया है कि लालू प्रसाद यादव तक मोबाइल के साथ लोग पहुंच रहे हैं. सजायाफ्ता लालू यादव के साथ चुनावी चर्चा करना और मोबाइल ले जाकर तस्वीर लेना जेल मैनुअल का उल्लंघन है.