ETV Bharat / state

बिहार सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएं तेजस्वी: BJP - नीतीश कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने सख्त लहजे में पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार आराम से चल रही है, भ्रम ना फैलाएं. ज्यादा विश्वास है तो विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव ले आएं. बता दें कि तेजस्वी यादव ने बयान दिया है कि सरकार में तालमेल नहीं है. पढ़ें रिपोर्ट.

संजय टाइगर और तेजस्वी यादव
संजय टाइगर और तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 8:28 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने आज एनडीए (NDA) को लेकर बयान दिया है और कहा है कि शुरू से ही हम कहते रहे हैं कि सरकार में तालमेल नहीं है. आज सब कुछ दिख रहा है उनके विधायक ही फंड को लेकर कुछ से कुछ कहते नजर आ रहे हैं. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अलग बयान दे रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजुट है. किसी भी तरह का मतभेद नहीं है. बिहार की सरकार आराम से चल रही है. तेजस्वी जो भ्रम फैला रहे हैं, वो गलत है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- विपक्ष में रहने के बावजूद RJD सबसे लोकप्रिय, NDA में नहीं है तालमेल

'तेजस्वी को अगर इतना ही विश्वास है, तो फिर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव क्यों नहीं लाते हैं. वो जानते है कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उनका साथ कोई नहीं देगा. उन्हें समझना चाहिए कि एनडीए में सिर्फ बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी पार्टी ही नहीं बल्कि अदृश्य शक्ति भी है, जो हमारा साथ दे रही है. समय आने पर तेजस्वी को सब पता चल जाएगा.' -संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट

राज्य सरकार पर तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही हम विपक्ष में हैं. फिर भी राजद सबसे बड़ी और जन-जन की पार्टी है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी राज्य में एक चरण का भी टीकाकरण नहीं हुआ है. कैसी तैयारी है, जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवा भी नहीं मिल रही है. पीएमसीएच (PMCH) और एनएमसीएच (NMCH) में ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन तक नहीं हो रहा है और सरकार सिर्फ दावे कर रही है.

बीजेपी के कटाक्ष का दिया जवाब
आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने टीका नहीं लेने पर तेजस्वी पर कटाक्ष किया था. इसको लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता वैसी ही है. उन्हें कुछ भी बयान देने दीजिए, हम उसे आशीर्वाद समझते हैं.

एनडीए पर किया कटाक्ष
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान को लेकर पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा है कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि एनडीए गठबंधन में तालमेल नहीं है. चुनाव के समय मे हमने 10 लाख रोजगार की बात कही थी तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उपहास उड़ाया था. बाद में बीजेपी ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात अपने घोषणा पत्र में कही. उसी समय पता चल गया था कि एनडीए में कितना तालमेल है. उन्होंने शराबबंदी पर भी तंज कसा और कहा कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. यह कैसी शराबबंदी है. जनता सब देख रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार : NDA सरकार गिरने का दावा करके तेजस्वी भी महसूस कर रहे असुरक्षित!

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने आज एनडीए (NDA) को लेकर बयान दिया है और कहा है कि शुरू से ही हम कहते रहे हैं कि सरकार में तालमेल नहीं है. आज सब कुछ दिख रहा है उनके विधायक ही फंड को लेकर कुछ से कुछ कहते नजर आ रहे हैं. जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अलग बयान दे रहे हैं. तेजस्वी के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि एनडीए बिहार में पूरी तरह एकजुट है. किसी भी तरह का मतभेद नहीं है. बिहार की सरकार आराम से चल रही है. तेजस्वी जो भ्रम फैला रहे हैं, वो गलत है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी का दावा- विपक्ष में रहने के बावजूद RJD सबसे लोकप्रिय, NDA में नहीं है तालमेल

'तेजस्वी को अगर इतना ही विश्वास है, तो फिर विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव क्यों नहीं लाते हैं. वो जानते है कि वो ऐसा नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उनका साथ कोई नहीं देगा. उन्हें समझना चाहिए कि एनडीए में सिर्फ बीजेपी, जदयू, हम और वीआईपी पार्टी ही नहीं बल्कि अदृश्य शक्ति भी है, जो हमारा साथ दे रही है. समय आने पर तेजस्वी को सब पता चल जाएगा.' -संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता

देखें रिपोर्ट

राज्य सरकार पर तेजस्वी का तंज
तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही हम विपक्ष में हैं. फिर भी राजद सबसे बड़ी और जन-जन की पार्टी है. उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अभी भी राज्य में एक चरण का भी टीकाकरण नहीं हुआ है. कैसी तैयारी है, जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस की दवा भी नहीं मिल रही है. पीएमसीएच (PMCH) और एनएमसीएच (NMCH) में ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन तक नहीं हो रहा है और सरकार सिर्फ दावे कर रही है.

बीजेपी के कटाक्ष का दिया जवाब
आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) प्रवक्ता ने टीका नहीं लेने पर तेजस्वी पर कटाक्ष किया था. इसको लेकर तेजस्वी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता वैसी ही है. उन्हें कुछ भी बयान देने दीजिए, हम उसे आशीर्वाद समझते हैं.

एनडीए पर किया कटाक्ष
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बयान को लेकर पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा है कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि एनडीए गठबंधन में तालमेल नहीं है. चुनाव के समय मे हमने 10 लाख रोजगार की बात कही थी तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उपहास उड़ाया था. बाद में बीजेपी ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात अपने घोषणा पत्र में कही. उसी समय पता चल गया था कि एनडीए में कितना तालमेल है. उन्होंने शराबबंदी पर भी तंज कसा और कहा कि शराब की होम डिलीवरी हो रही है. यह कैसी शराबबंदी है. जनता सब देख रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार : NDA सरकार गिरने का दावा करके तेजस्वी भी महसूस कर रहे असुरक्षित!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.