पटना: जम्मू और कश्मीर में बिहार के श्रमिकों की हो रही हत्या (Bihar Workers Killed in Kashmir) पर सियासत शुरू हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) रविवार को कश्मीर में मारे गये श्रमिकों को लेकर प्रदेश की एनडीए सरकार पर हमलावर हैं. इस हत्या का दोषी नीतीश कुमार और उनकी सरकार को बता रहे हैं. वहीं, भाजपा भी विपक्ष को घेरने में जुटी है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP Spokesperson Nikhil Anand) ने तेजस्वी यादव के बयान की निंदा की और कहा कि वह राजनीतिक पत्थरबाज की भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि धारा 370 एवं 35ए को खत्म करने के विरोध में बयान देकर किसको खुश करना चाहते हैं?
ये भी पढ़ें- तेजस्वी ने CM नीतीश को लिखा पत्र, 'कश्मीर में बिहारियों की हत्या के लिए आपकी निकम्मी सरकार जिम्मेदार'
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव के कश्मीर में बिहारी श्रमिकोंं की हत्या पर दिए गए ट्वीटर बयान की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार में राजनीतिक पत्थरबाज की भूमिका निभा रहे हैं. धारा 370 और 35ए को खत्म करने के खिलाफ बयान देकर किसको खुश करना चाहते हैं? क्या वह पाकिस्तान, तालिबान और आतंकवादियों को खुश करना चाहते हैं.
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और सुरक्षा बल की आतंकवादियों के खात्मे के लिए कार्रवाई की जा रही है. कश्मीर में शांति बहाली के प्रयास किये जा रहे हैं. उसके खिलाफ तेजस्वी यादव बोल रहे हैं. ऐसे में जाहिर तौर पर राजद की घटिया मानसिकता और राष्ट्रविरोधी भावना झलक रही है. ऐसा बयान देकर तेजस्वी जो धार्मिक तुष्टीकरण की राजनीति का संदेश देना चाहते हैं, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.
निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी कश्मीर में बिहार व पूर्वांचल के भाइयों की आतंकवादियों द्वारा नृशंस हत्या की घटना पर संवेदनशील प्रतिक्रिया व्यक्त करें. तेजस्वी से अपील है कि कश्मीर की घटनाओं पर पाकिस्तान को खुश करने वाले अनर्गल बयानबाजी न करें. जम्मू और कश्मीर में बिहार के जो मेहनतकश हैं, उनकी लगातार आतंकवादियों द्वारा हत्या की जा रही है. इससे स्पष्ट है कि जो बिहार की मेहनती कौम है, वह कहीं भी जाकर अपने वजूद के लिए उद्योग धंधे कर न सिर्फ जीवन यापन कर सकता है बल्कि वहां की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग कर सकता है. पूर्वांचल के लोगों की कश्मीर के आर्थिक विकास में भागीदारी से आतंकवादी घबराए हुए हैं. देश के बहादुर सुरक्षाबल बिहारी भाइयों के एक-एक खून का बदला लेंगे.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर की हालात से पड़घड़ी के लोग चिंतित, 80 फीसदी लोग वहां रहकर करते हैं काम