पटना: केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के बाद बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने बंगाल के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता ने आपको समर्थन दिया है. इसका मतलब आप हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार, हत्या, घर में घुसकर आगजनी जैसी घटनाएं करवाएंगी. यह लोकतंत्र की हत्या है.
बिहार में विपक्षी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां ऐसी घटनाओं पर बंगाल सरकार का समर्थन कर उत्साह और खुशियां मना रहीं हैं. मोदी जी का मजाक उड़ा रहीं हैं. यह घिनौनी राजनीति है.
ये भी पढ़ें...डॉक्टर का दावा: ज्यादातर संक्रमित मरीजों की हार्ट अटैक से हो रही मौत
मृत्युंजय झा का ममता पर निशाना
बंगाल में हिंसक घटना पर कुछ नहीं बोलकर उसका समर्थन करने वाले राजनीतिक पार्टियां का जो अंदाज-ऐ-बयान है, वो चौंकाने वाला है. ये जिस तरह कि गलत राजनीति का ट्रेंड शुरू किया है वो गलत है. इसका परिणाम जनता सभी को आने वाले दिनों में सबक सिखाएगी.
ये भी पढ़ें...सर्दी, खांसी, बुखार या कोरोना का है कोई लक्षण तो क्या टीका लगवाना चाहिए? जवाब भी जान लीजिए
विपक्षी पार्टियों को दी चेतावनी
बीजेपी प्रवक्ता मृत्युंजय झा ने विपक्षी पार्टियों को चेतावनी अंदाज में कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी बिहार में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के नेतृत्व में अपना बेहतर काम कर रही है. करोना काल को देखते हुए प्रदेश के हमारे सभी सभी सांसद, विधायक, कार्यकर्ता और पदाधिकारी घरों से बाहर निकलकर पीड़ित लोगों की सेवा करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने बिहार सरकार के कार्य से खुद को संतुष्ट बताया साथ ही सरकार की सराहना की. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर पलटवार करते हुए कहा कि हमें रास्ते पर ठीक से चलने का झूठा मशवरा मत दें. हमारी पार्टी सही दिशा में जा रही है.