पटनाः बीजेपी ने आरजेडी उपाध्यक्ष पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल निशाना साधते हुए कहा कि पोथी- पत्रा जलाने और जनेऊ तोड़ने की बात करने वाले शिवानन्द तिवारी अब ज्योतिष विद्या में विश्वास कर भविष्यवाणी करने में लगे हैं. जिनका अपना राजनीतिक भविष्य समाप्त हो चुका है और अब वो नीतीश कुमार का भविष्य बता रहे हैं.
लालू पुत्र की खिदमत
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि यह वही शिवानंद तिवारी हैं जिन्होंने कभी कहा था कि मुख्यमंत्री बनना नीतीश कुमार की जन्म कुंडली में नहीं है.लेकिन जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बन गए तो राग दरबारी बनकर राज्यसभा पहुंचने में सफल हो गए थे. पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बनकर लालू पुत्र के खिदमत में शिवानंद तिवारी लगातार लगे हैं. जबकि आरजेडी में कोई उन्हें तवज्जो नहीं दे रहा है.
एनडीए की भविष्यवाणी
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि आरजेडी शिवानंद तिवारी की सलाह मानकर लोकसभा चुनाव लड़ा था और परिणाम पूरे देश की जनता ने देखा. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी नेता एनडीए की भविष्यवाणी कर रहे हैं. उन्हें अपनी पार्टी का कोई फिक्र नहीं है.
सत्ता में आएगी नीतीश और मोदी की जोड़ी
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति से संन्यास की घोषणा करने वाले शिवानंद तिवारी को राजनीति से मोह भंग नहीं हुआ है. लेकिन जनता का आरजेडी और महागठबंधन से मोह भंग हो चुका है. इस बार भी जनता महागठबंधन को स्वीकार नहीं करेगी. बिहार में नीतीश और मोदी की जोड़ी पर जनता का विश्वास है और यह जोड़ी आगामी चुनाव में भी फिर से सत्ता में आएगी.