पटना: बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमसी ने कांग्रेस पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 40-50 साल राज करके मुसलमानों के लिए क्या किया. कांग्रेस नेता मुसलमान को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं जो कि गलत है.
'कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है'
बीजेपी प्रवक्ता अज़फर शमसी सोमवार को विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मुसलिम लोग शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़े रहे और कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती रही. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ और सबका विकास करने वाली सरकार है. जो देश के 130 करोड़ जनता के विकास करने का काम कर रही है.
'कांग्रेस अल्पसंख्यक को ठगती है'
अज़फर शमसी ने कहा कि निश्चित तौर पर अगर आज गैस का कनेक्शन मिल रहा है तो क्या अल्पसंख्यक को कनेक्शन नहीं मिल रहा है क्या. क्या अच्छी सड़क बन रही है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उसपर नहीं चल रहे हैं. लेकिन इस समय में कांग्रेस के नेता जो शर्मनाक बयान देते हैं. इससे उनकी हताशा झलकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अभी भी वोट बैंक के लिए अल्पसंख्यकों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि देश की अल्पसंख्यक जानता जानती है कि कौन देश को विकास की ओर ले जा रहा है और कौन उन्हों बेवकूफ बना रहा है.