पटना: बिहार के मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य पर चुनावी रंग चढ़ चुका है और नेताओं ने बयानबाजी शुरू कर दी है.बिहार विधानसभा के गोपालगंज और मोकामा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अब चिराग पासवान (Chirag Paswan Campaigning For BJP) बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वो तो पहले से ही बीजेपी में ही हैं. इस दौरान सीएम ने बगल में खड़े तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए एक बार फिर कहा कि अब हमको इनको ही आगे बढ़ाना है.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बनाएंगे वारिस- रीतलाल यादव
भाजपा का तंजः नीतीश के इस बयान पर विपक्षी दल भाजपा ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने (BJP spokesperson Arvind Singh taunt on Nitish) कहा कि मुख्यमंत्री जी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं तो क्या अभी तक उनको पीछे हटा रहे थे. आप कुर्सी छोड़िएगा तभी ना उ बैठेंगे. आप कुर्सी छोड़कर उनको बनाइए. अरविंद सिंह ने तेजस्वी यादव को जल्दी से मुख्यमंत्री बनाने की बात कही. अरविंद सिंह ने चिराग को लेकर दिये गये नीतीश के बयान पर लोजपा नेता का बचाव करते हुए कहा कि चिराग पासवान रामविलास पासवान के पुत्र हैं उनमें नेतृत्व क्षमता है.
"मुख्यमंत्री जी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं तो क्या अभी तक उनको पीछे हटा रहे थे. आप कुर्सी छोड़िएगा तभी ना उ बैठेंगे. आप कुर्सी छोड़कर उनको बनाइए. बिहार की जनता जानना चाह रही है कब उनको मुख्यमंत्री बनाइएगा. सिर्फ बयान दे रहे हैं कुर्सी छोड़िए नहीं रहे हैं कुर्सी से चिपके हुए हैं. बिहार की जनता तो आप से मुक्ति चाहती है लेकिन आप मुक्ति दे ही नहीं रहे हैं. तेजस्वी जी को जल्दी से मुख्यमंत्री बना दीजिए तब ना उ आगे बढ़ेंगे"-अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी को CM बनवाने की जल्दी में नीतीश की हर शर्त मानने को लालू बाध्य'
क्या कहा था सीएम नेः "शुरुआती दौर में हमलोगों ने रामविलास पासवान का कितना समर्थन किया था, ये सब तो बच्चा है न जी. 17 में गलती कर दिए थे इसलिए फिर छोड़ कर हम लोग इधर आ गए हैं. हम लोगों को जो जानकारी मिली है गोपालगंज और मोकामा सीट पर आरजेडी के दोनों उम्मीदवार जीत रहे हैं. हम तो स्वास्थ्य के कारण नहीं जा सके लेकिन बातचीत तो होती ही रहती है"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री