पटनाः बाहुबली आनंद मोहन के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि कुछ लोगों को इसी लिए बाहर निकाला गया ताकि भाजपा को गाली देने का काम करें. ये लोग गाली नहीं देंगे तो फिर से जेल भेज दिया जाएगा. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बिना नाम लिए आनंद मोहन को खूब खरी खोटी सुनाई. कहा कि सरकार को खुश रखने के लिए कुछ लोग बीजेपी की आलोचना कर रहे हैं.
Bihar Politics: 'मैंने BJP का क्या बिगाड़ा.. जो मेरे पीछे ही पड़ गई है'- आनंद मोहन ने जमकर निकाली खीज
हिन्दू धर्म को गाली देते हैंः अरविंद ने कहा कि कभी हिन्दू धर्म को गाली देते हैं तो कभी हिन्दुओं को गाली देते हैं. इस देश की जनता जागरूक है, वह सब कुछ जानती है. महाराण प्रताप को धोखा देकर अकबर महान और बाबर जिंदाबाद करने वाले हैं, कैसे हिन्दू राष्ट्र की कल्पना कर सकता है. हिन्दू राष्ट्र का यह मतलब नहीं है कि उसमें अन्य धर्म के लोग नहीं रहते हैं. इससे सभी धर्म के लोग रहेंगे.
"कुछ लोगों को इसीलिए छोड़ा गया है कि जाकर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादियों को गाली दें. ये लोग गाली देने का टेंडर लेकर आए हैं. नहीं गाली देंगे तो पुनः जेल में भेज दिया जाएगा. कभी हिन्दू धर्म को गाली देते हैं तो कभी हिन्दुओं को गाली देते हैं. इस देश की जनता जागरूक है, वह सब कुछ जानती है. महाराण प्रताप को धोखा देकर अकबर महान और बाबर जिंदाबाद करने वाला हैं, वो कैसे हिन्दू राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं. हिन्दू राष्ट्र का यह मतलब नहीं है कि उसमें अन्य धर्म के लोग नहीं रहते हैं." -अरविंद सिंह, प्रवक्ता, भाजपा
क्या बोले थे आनंद मोहनः बता दें कि आनंद मोहन ने अपने एक बयान में कहा था कि आज देश में जो चल रहा है, वो ठीक नहीं है. एक व्यक्ति अगर खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाता है तो उसपर केस हो जाता है. वहीं जब कोई भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है तो उस पर केस नहीं होता है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वो एक गांव को ही हिंदू गांव बनाकर दिखा दें. किस कानून से दूसरे धर्म के लोगों को वहां से हटाएंगे.