पटना: पूरे देश में लॉकडाउन है और बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना का कहर जारी है. लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव पर बीजेपी प्रवक्ता ने निशाना साधा है और कहा है कि जब भी बिहार में संकट रहता है तेजस्वी यादव दिल्ली चले जाते हैं.
'संकट के समय दिल्ली प्रवास पर क्यों जाते हैं तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में लॉक डाउन का 26वां दिन है और मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे समय में तेजस्वी यादव व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. पहले भी कई महत्वपूर्ण मौकों पर तेजस्वी दिल्ली में रहते हुए सरकार को निशाना बनाते रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने आरजेडी सांसद मनोज झा से पूछा है बिहार की जनता जानना चाहती है कि तेजस्वी संकट के समय क्यों दिल्ली प्रवास पर चले जाते हैं.
कोरोना संकट के समय भी सियासत
कोरोना संकट के समय भी सियासत जारी है. जहां तेजस्वी यादव और आरजेडी की तरफ से सरकार पर नाकामी का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं, सत्ताधारी दल विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधने में लगे हैं.