पटनाः बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने मुसलमान भाइयों से अपील की है कि शब-ए-बारात का नमाज वह अपने-अपने घरों में में ही पढ़ें. उन्होंने कहा कि लगातार देश के प्रधानमंत्री वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए काम कर रहे हैं और देश की जनता भी उनका साथ दे रही है. इस हालात में मुस्लिम भाइयों से मैं अपील करता हूं कि शब-ए-बरात के दिन भी घर से बाहर नहीं निकले क्योंकि पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है और पूरा देशवासी कोरोना की लड़ाई लड़ रहा है.
अजफर शम्सी ने की मुसलमान भाइयों से अपील
साथ ही बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने मरकज में शामिल मुसलमान भाइयों से अपील किया कि वह जहां कहीं भी हो निश्चित तौर पर स्वास्थ्य कर्मी और लोकल पुलिस कर्मी का साथ देते हुए जांच जरूर करवाएं. उन्होंने कहा कि अगर वह जांच नहीं करवाते हैं तो वह खुदकुशी करने के समान है और इस्लाम में यह ठीक नहीं है. पूरे विश्व में आज भारत का नाम हो रहा है. जिस तरह से लॉक डाउन यहां पर सफल है और जिस तरह से सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है. वह कहीं न कहीं निश्चित तौर पर जो भी जमात के लोग है. उन्हें सरकार का साथ देना चाहिए.
घर में रह कर पढ़े शब-ए-बारात का नमाज
साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि भारत इस लड़ाई में बहुत आगे निकल चुका है और निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री की अगुवाई में इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से हम लोग जंग जीतने वाले हैं. इसीलिए देश के तमाम मुसलमान भाइयों से हमारी अपील है कि शब-ए-बारात के दिन अपने घर में ही नमाज पढ़ें. साथ ही जाने-अनजाने में जो लोग मरकज में शामिल हुए थे और अभी तक अपनी जांच नहीं करवाए हैं निश्चित तौर पर वह सामने आकर पुलिस का सहयोग कर जांच करवा लें. जिससे सिर्फ उसका ही नहीं पूरे देश का कल्याण होगा.