पटना: बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janta Dal) का विरोध प्रदर्शन रविवार से शुरू हो गया. आंदोलन के पहले दिन राज्य भर के प्रखंड मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. राजद नेता सरकार पर हमले बोल रहे हैं. इधर, भाजपा ने राजद के आंदोलन को छलावा करार दिया है.
ये भी पढ़ें: RJD ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, श्याम रजक ने कहा- 'महंगाई रोकने में सरकार लाचार'
राजद का आरोप है कि कमरतोड़ महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं. कोरोना संकट काल मे महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद के नेता और कार्यकर्ता इस मुद्दे पर सड़क पर उतर चुके हैं. सरकार के खिलाफ वृहद आंदोलन किया जा रहा है.
दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर (BJP spokesperson Sanjay Tiger) ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार की राजनीति में और अप्रासंगिक हो गए हैं. तेजस्वी यादव को बिहार के हितों से कोई लेना देना नहीं है. वह सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए तेजस्वी आंदोलन का दिखावा कर रहे हैं.