ETV Bharat / state

कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर EC का फैसला मानेगी BJP- विवेक ठाकुर

विवेक ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक पार्टी या चुनाव आयोग की तैयारियां तो चुनाव के 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है, लेकिन चुनाव जब भी हो बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी. क्योंकि नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है.

bjp rajya sabha mp vivek thakur
bjp rajya sabha mp vivek thakur
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 3:17 PM IST

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. जिससे फिर से लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. इसी बीच आने वाले महीनों में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. जिसे लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ लोजपा भी चुनाव नहीं कराने की मांग कर रही है. इस पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस कबतक रहेगा यह कोई नहीं जानता है. चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेंगे, उसका हम लोग पालन करेंगे.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश इस वायरस की चपेट में है. दूसरे देशों में भी इसके कारण स्थिति खराब है. बिहार में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर राज्य सरकार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रही है.

'किसी की मदद करते नहीं दिखे तेजस्वी'

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर बिहार सरकार को घेर रहे हैं. जब पहले लॉकडाउन हुआ था तो वह 2 महीने तक बिहार से गायब थे. सांसद ने कहा कि हमने तो नहीं देखा कि उन्होंने किसी की मदद की है. तेजस्वी न तो किसी को खाना बांटते दिखे न ही किसी को मास्क बांटते दिखे. सुर्खियों में बने रहने के लिए वे खाली बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपरिपक्व हैं और उनकी बातों को किसी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

'विस्तृत समाधान निकालने की कोशिश'
बिहार बाढ़ की मार भी झेल रहा है. इस पर विवेक ठाकुर ने कहा कि यह तो हर साल होता है. नेपाल से पानी आने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है. सरकार नेपाल के साथ संधि कर विस्तृत समाधान निकालने की कोशिश में है. लेकिन दूसरी तरफ भारत का चीन से विवाद चल रहा था, उसमें नेपाल क्या कर रहा है यह भी जगजाहिर है.

'नीतीश कुमार ने किया बेहतरीन काम'
बीजेपी नेताओं के चुनाव की तैयारी शुरू करने को लेकर सांसद ने कहा कि राजनीतिक पार्टी या चुनाव आयोग की तैयारियां तो चुनाव के 6 महीने पहले से शुरू हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी क्योंकि नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है.

'कोरोना के मुद्दे पर न हो राजनीति'

वहीं बिहार में बीजेपी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजद ने सवाल खड़े किए थे कि बीजेपी आरोप लगाती है कि तबलीगी जमात के लोग कोरोनावायरस फैला रहे हैं तो वे लोग किस जमात के हैं?इसपर विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना चेहरा देखकर नहीं आता है और न ही घर की घंटी बजाकर आता है. यह किसी को भी हो सकता है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजद को देखना चाहिए कि उनके कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

नई दिल्ली/पटनाः बिहार में कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है. जिससे फिर से लॉकडाउन लागू करना पड़ा है. इसी बीच आने वाले महीनों में विधानसभा के चुनाव भी होने वाले हैं. जिसे लेकर विपक्षी दलों के साथ-साथ लोजपा भी चुनाव नहीं कराने की मांग कर रही है. इस पर बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस कबतक रहेगा यह कोई नहीं जानता है. चुनाव आयोग और केंद्र सरकार जो भी निर्णय लेंगे, उसका हम लोग पालन करेंगे.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले पर उन्होंने कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश इस वायरस की चपेट में है. दूसरे देशों में भी इसके कारण स्थिति खराब है. बिहार में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं. इसे लेकर राज्य सरकार अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रही है.

'किसी की मदद करते नहीं दिखे तेजस्वी'

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोरोना को लेकर बिहार सरकार को घेर रहे हैं. जब पहले लॉकडाउन हुआ था तो वह 2 महीने तक बिहार से गायब थे. सांसद ने कहा कि हमने तो नहीं देखा कि उन्होंने किसी की मदद की है. तेजस्वी न तो किसी को खाना बांटते दिखे न ही किसी को मास्क बांटते दिखे. सुर्खियों में बने रहने के लिए वे खाली बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी अपरिपक्व हैं और उनकी बातों को किसी को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

'विस्तृत समाधान निकालने की कोशिश'
बिहार बाढ़ की मार भी झेल रहा है. इस पर विवेक ठाकुर ने कहा कि यह तो हर साल होता है. नेपाल से पानी आने के कारण उत्तर बिहार के जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती है. सरकार नेपाल के साथ संधि कर विस्तृत समाधान निकालने की कोशिश में है. लेकिन दूसरी तरफ भारत का चीन से विवाद चल रहा था, उसमें नेपाल क्या कर रहा है यह भी जगजाहिर है.

'नीतीश कुमार ने किया बेहतरीन काम'
बीजेपी नेताओं के चुनाव की तैयारी शुरू करने को लेकर सांसद ने कहा कि राजनीतिक पार्टी या चुनाव आयोग की तैयारियां तो चुनाव के 6 महीने पहले से शुरू हो जाती हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जब भी हो बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी क्योंकि नीतीश कुमार ने बेहतरीन काम किया है.

'कोरोना के मुद्दे पर न हो राजनीति'

वहीं बिहार में बीजेपी नेताओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजद ने सवाल खड़े किए थे कि बीजेपी आरोप लगाती है कि तबलीगी जमात के लोग कोरोनावायरस फैला रहे हैं तो वे लोग किस जमात के हैं?इसपर विवेक ठाकुर ने कहा कि कोरोना चेहरा देखकर नहीं आता है और न ही घर की घंटी बजाकर आता है. यह किसी को भी हो सकता है. इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. राजद को देखना चाहिए कि उनके कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.