ETV Bharat / state

Bihar Budget Session 2023: विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, माले ने की अडानी मामले में जांच की मांग - Budget Session of Bihar Legislative Assembly

बिहार में विधानसभा बजट सत्र (Budget Session 2023) की आज से शुरुआत हो गई है. इस सत्र में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं सत्र के पहले दिन ही बीजेपी का कानून व्यवस्था पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा बजट सत्र 2023
बिहार विधानसभा बजट सत्र 2023
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:20 PM IST

बिहार में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislative Assembly) आज से शुरू हो गया है. आज पहले दिन बीजेपी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की है. वहीं माले सदस्यों ने अडानी मामले को लेकर जांच की मांग की और जमकर प्रदर्शन किया. सत्र के पहले दिन सीएम का मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार के साथ महागठबंधन घटक दल के कई विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में स्वागत किया. बीजेपी विधायकों का कहना था कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है. बीजेपी के विधायक हाथ में अलग-अलग पोस्टर लेकर पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते दिखाई दिए.

पढ़ें-Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

माले का बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन: विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी महागठबंधन को घेरने में लगी है, वहीं माले के सदस्य अडानी मामले में बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. आज बजट की शुरुआत से पहले ही विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी और माले का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. माले के विधायक सुदामा प्रसाद का कहना है कि आज जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की खामोशी है उसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. एलआईसी और देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अडानी और अंबानी को दी जा रही है. मोदी सरकार इस पर खामोश है. वह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली बीबीसी के दफ्तर पर रेड करा रही है ये लोकतंत्र के खिलाफ है.

"आज जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की खामोशी है उसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. एलआईसी और देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अडानी और अंबानी को दी जा रही है. मोदी सरकार इस पर खामोश है. वह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली बीबीसी के दफ्तर पर रेड करा रही है ये लोकतंत्र के खिलाफ है."- सुदामा प्रसाद, विधायक, माले


कल पेश होगा बिहार का बजट: बता दें कि यह बजट सत्र 27 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कल बिहार विधान मंडल में बजट पेश किया जाएगा. इस बजट सत्र के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वहीं विधानसभा के चारों ओर मौजूद इलाके में धारा 144 बहाल की गई है. वहीं प्रदर्शन देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. विधानसभा के अंदर और बाहर की सुरक्षा कर खासा जोड़ दिया गया है.

बिहार में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislative Assembly) आज से शुरू हो गया है. आज पहले दिन बीजेपी सदस्यों ने कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की है. वहीं माले सदस्यों ने अडानी मामले को लेकर जांच की मांग की और जमकर प्रदर्शन किया. सत्र के पहले दिन सीएम का मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार के साथ महागठबंधन घटक दल के कई विधायकों ने विधानसभा पोर्टिको में स्वागत किया. बीजेपी विधायकों का कहना था कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है. बीजेपी के विधायक हाथ में अलग-अलग पोस्टर लेकर पोर्टिको में काफी देर तक नारेबाजी करते दिखाई दिए.

पढ़ें-Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

माले का बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन: विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी महागठबंधन को घेरने में लगी है, वहीं माले के सदस्य अडानी मामले में बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. आज बजट की शुरुआत से पहले ही विधानसभा पोर्टिको में बीजेपी और माले का जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. माले के विधायक सुदामा प्रसाद का कहना है कि आज जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की खामोशी है उसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. एलआईसी और देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अडानी और अंबानी को दी जा रही है. मोदी सरकार इस पर खामोश है. वह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली बीबीसी के दफ्तर पर रेड करा रही है ये लोकतंत्र के खिलाफ है.

"आज जो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की खामोशी है उसी को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है. एलआईसी और देश की सार्वजनिक संपत्तियों को अडानी और अंबानी को दी जा रही है. मोदी सरकार इस पर खामोश है. वह रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली बीबीसी के दफ्तर पर रेड करा रही है ये लोकतंत्र के खिलाफ है."- सुदामा प्रसाद, विधायक, माले


कल पेश होगा बिहार का बजट: बता दें कि यह बजट सत्र 27 फरवरी से लेकर 5 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान कल बिहार विधान मंडल में बजट पेश किया जाएगा. इस बजट सत्र के लिए खास सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वहीं विधानसभा के चारों ओर मौजूद इलाके में धारा 144 बहाल की गई है. वहीं प्रदर्शन देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. विधानसभा के अंदर और बाहर की सुरक्षा कर खासा जोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.