पटनाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैलाशपति मिश्र की जयंती समारोह में भाग लेने आज 5 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं. कैलाशपति मिश्र की 100 वीं जयंती पर पटना के बापू सभागार में समारोह का आयोजन किया गया है. नड्डा के पटना पहुंचने पर शहर के 11 विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा. इस कार्यक्रम में जनसंघ के पुराने साथी, मंडल अध्यक्ष के अलावा शक्ति केंद्र प्रमुख सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे.
ये भी पढ़ेंः Kailashpati Mishra Birth Anniversary: जेपी नड्डा आज आएंगे पटना, अगड़ी जाति के वोटरों को साधने की कोशिश
आज बिहार दौरे पर आएंगे जेपी नड्डाः बिहार में आज जेपी नड्डा के पटना आगमन पर विभिन्न मोर्चों और चार विधानसभाओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा. बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के बाद नड्डा प्रदेश कार्यालय आयेंगे, जहां महिला मोर्चा द्वारा महिला आरक्षण पास होने पर उनका अभिनंदन किया जाएगा. इसके बाद पार्टी कार्यालय में भाजपा सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे. देर शाम कोर कमिटी की भी बैठक प्रस्तावित है और फिर गुरूवार को ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
एक महीने तक चलेगा समारोहः कैलाशपति मिश्र की 100 वी जयंती पर समारोह एक महीने तक चलेगा और जिलों में अलग अलग समारोह आयोजित कर जनसंघ और भाजपा के पुराने साथियों को सम्मानित किया जाएगा. आपको बता दें कि स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र भाजपा के दधीचि कहे जाते हैं, बिहार में भाजपा को मजबूत करने का श्रेय कैलाशपति मिश्र को ही जाता है. कैलाशपति मिश्र ने ही बिहार और झारखंड में भाजपा को मजबूत आधार प्रदान किया था.
शाहाबाद क्षेत्र को मजबूत करने की कोशिशः कैलाशपति मिश्र शाहाबाद क्षेत्र से आते हैं और शाहाबाद भाजपा का सबसे मजबूत किला माना जाता है, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए को यहां सिर्फ दो सीटें ही मिल सकी थीं हालांकि पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया और सभी सीटों पर जीत हासिल की. कैलाशपति मिश्र के बहाने अगड़ी जाति को भी साधने की कोशिश पार्टी करेगी.
केंद्र सरकार के कार्यों को बताएंगे नड्डाः भूमिहार जाति से आने के चलते जहां पार्टी तीन पर्सेंट वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी वहीं पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कोशिश भी होगी. पटना में 6000 से अधिक अनुसूचित जाति जनजाति के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. जेपी नड्डा उन्हें भी टिप्स देंगे और केंद्र की सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए क्या कुछ किया, इसे भी बताया जाएगा.