पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी 'मन की बात' का यह 78वां संस्करण था. कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Milkha Singh) को श्रद्धांजलि देने से की. भाजपा प्रदेश कार्यालय में भी नेताओं ने पीएम मोदी के संदेश को सुना.
इसे भी पढ़ेंः आज बिहार बीजेपी कार्यसमिति की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष नड्डा समेत कई दिग्गज
मिल्खा सिंह को किया याद
बीते दिनों फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह क निधन हो गया था. पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए कहा कि जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था. बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था... मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में तोक्यो ओलिंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार, जब हमारे खिलाड़ी ओलिंपिक्स के लिए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) जा रहे हैं, तो आपको हमारे एथलीट्स का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है. वो खेल को लेकर इतना समर्पित और भावुक थे कि बीमारी में भी उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हामी भर दी लेकिन, दुर्भाग्य से नियति को कुछ और मंजूर था.
ओलिंपिक को लेकर पूछे सवाल
पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान ओलिंपिक को लेकर कुछ सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि 'भारत ने पहले कैसा परफॉर्म किया है? हमारी तोक्यो ओलिंपिक्स के लिए अब क्या तैयारी है? ये सब खुद जानें और दूसरों को भी बताएं. मैं आप सब से आग्रह करना चाहता हूं कि आप इस क्विज में ज़रुर हिस्सा लीजिए.
वैक्सीन लें...प्रोटोकॉल का करें पालन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों को आगाह किया कि वे यह समझने की भूल ना करें कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी खत्म हो गई है. मोदी ने कहा कि यह वायरस अपना स्वरूप बदलता है, इसलिए इससे बचाव के लिए कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना ही उपाय है.
अपने विचार साझा करते हुए पीएम ने टीकों को लेकर लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश की और उनसे भ्रम में ना पड़ने एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की. लोगों का भ्रम दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने अपना उदाहरण दिया और कहा, मैंने दोनों खुराक ली हैं. मेरी माताजी लगभग 100 साल की हैं. उन्होंने भी दोनों खुराक ले ली हैं, इसलिए टीकों को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें.
भाजपा प्रदेश कार्यलाय में नेताओं ने सुनी 'मन की बात'
पीएम मोदी के मन की बात को प्रदेश भाजपा कार्यालय में नेताओं ने सुना. कार्यालय में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में नेताओं ने एकजुट होकर पीएम के संदेश को सुना. इस दौरान बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः 'मन की बात' में बोले पीएम : टीका न लेना खतरनाक, भ्रम एवं अफवाहों से दूर रहें
भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आज
बता दें बिहार भाजपा आने वाली परिस्थितियों और रणनीति को लेकर कार्यसमिति की बैठक करने जा रही है. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे. वहीं इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल करेंगे. इस दौरान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, दोनों उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी, बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी, चनक राम, रामसूरत राय समेत बड़ी संख्या में नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.