ETV Bharat / state

सुशील मोदी का आरोप- 'कुर्सी न छोड़नी पड़े इसलिए समाधान यात्रा पर रहेंगे नीतीश कुमार' - समाधान यात्रा

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बिहार में महागठबंधन की सरकार और उनकी नीतियों पर लगातार हमलावर दिख रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के समाधान यात्रा (CM Nitish Kumar Samadhan Yatra) पर भी तंज किया है. पढ़ें पूरी खबर..

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 10:52 PM IST

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने इन बयानों के बाद भी सुधाकर सिंह पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति "शिखंडी, नाइट-वॉचमैन, तानाशाह " जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। राजद ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

ये भी पढ़ें-अजीत शर्मा बोले- CM नीतीश को शिखंडी बोलना गलत, सुधाकर सिंह अपना बयान वापस लें

"नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरत कुर्सी न छोड़नी पड़े. वे किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे."-सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री


300 करोड़ का जेट विमान खरीदने का फैसला गलतः सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह के खिलाफ यदि देर से कोई कार्रवाई हुई भी, तो सिर्फ दिखावा होगा. मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है कि जो राज्य विकसित होने के लिए साधनों की कमी का रोना-रोता हो और विशेष राज्य की मांग के लिए केंद्र सरकार के सामने खड़ा हो, उसे अपने मुख्यमंत्री के लिए 300 करोड़ का जेट विमान खरीदने के फैसला नहीं करना चाहिए.


सुधाकर सिंह के बहाने नीतीश पर बीजेपी का हमलाः सुशील मोदी ने आगे कहा कि सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं. जगदानंद सिंह ने बड़ी चीज हासिल करने के लिए छोटी चीजों का त्याग करने का इशारा नीतीश कुमार के लिए ही किया था. बता दें की सुधाकर सिंह के बयानों का बहाना बनाकर बीजेपी नीतीश को घेरने का लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कई ओर से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. उन्होंने इन बयानों के बाद भी सुधाकर सिंह पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति "शिखंडी, नाइट-वॉचमैन, तानाशाह " जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। राजद ने अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

ये भी पढ़ें-अजीत शर्मा बोले- CM नीतीश को शिखंडी बोलना गलत, सुधाकर सिंह अपना बयान वापस लें

"नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरत कुर्सी न छोड़नी पड़े. वे किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे."-सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री


300 करोड़ का जेट विमान खरीदने का फैसला गलतः सुशील मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह के खिलाफ यदि देर से कोई कार्रवाई हुई भी, तो सिर्फ दिखावा होगा. मोदी ने कहा कि सुधाकर सिंह की यह बात तर्कसंगत है कि जो राज्य विकसित होने के लिए साधनों की कमी का रोना-रोता हो और विशेष राज्य की मांग के लिए केंद्र सरकार के सामने खड़ा हो, उसे अपने मुख्यमंत्री के लिए 300 करोड़ का जेट विमान खरीदने के फैसला नहीं करना चाहिए.


सुधाकर सिंह के बहाने नीतीश पर बीजेपी का हमलाः सुशील मोदी ने आगे कहा कि सुधाकर सिंह और जगदानंद सिंह पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद के एजेंडे पर ही काम कर रहे हैं. जगदानंद सिंह ने बड़ी चीज हासिल करने के लिए छोटी चीजों का त्याग करने का इशारा नीतीश कुमार के लिए ही किया था. बता दें की सुधाकर सिंह के बयानों का बहाना बनाकर बीजेपी नीतीश को घेरने का लगातार प्रयास कर रही है. वहीं कई ओर से सुधाकर सिंह पर कार्रवाई की मांग उठ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.