ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित, तेजस्वी को CM बनाकर आराम करें', सुशील मोदी का बड़ा हमला - ETV Bharat Bihar

Sushil Modi on Nitish Kumar: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को मानसिक रूप से बीमार बताया है. उन्होंने कहा कि मैं पिछले 40 सालों से उनको जानता हूं लेकिन कुछ समय से मुख्यमंत्री जिस तरह का रवैया अपना रहा है, वह बता रहा है कि सीएम बीमार हैं. लिहाजा उनको आराम करना चाहिए.

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 9:08 AM IST

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: पहले महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और फिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ तू-तड़ाक के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता लगातार उनकी उम्र, याददाश्त और सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएम गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. इसलिए उनको तेजस्वी यादव को कुर्सी सौंपकर अब आराम करना चाहिए.

"मुझे लगता है कि नीतीश कुमार किसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं. मैं उनको 40 साल से जानता हूं लेकिन कभी मैंने उनका ये रौद्र रूप नहीं देखा. इस तरह गुस्से में नहीं देखा. दो दिन पहले महिलाओं के बारे में जो टिप्पणी की फिर जीतनराम मांझी को लेकर जो उन्होंने कहा, यह उनके स्वभाव में नहीं है"- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

तो मांझी को सीएम क्यों बनाया था?: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उनकी मूर्खता थी कि मांझी को सीएम बनाया. ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि योग्तया नहीं थी तो क्यों मुख्यमंत्री बनाया था. उस वक्त तो पीठ थपथपाते थे कि एक मुसहर (दलित) को सीएम बना दिया, जबकि मेरा मानना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीट जीतने के कारण जेडीयू नेताओं के विरोध करे डर से मांझी को कुर्सी सौंपी थी.

तेजस्वी को सीएम की कुर्सी सौंप दें नीतीश: सुशील मोदी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वह आराम करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब अपने उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि अब उनको (नीतीश) को आराम करना चाहिए, उनको विश्राम की जरूरत है.

मांझी को नीतीश ने क्या बोला था?: दरअसल, विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार अचानक जीतनराम मांझी पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं थी लेकिन उनकी मूर्खता के कारण वह सीएम बने थे. उनको कुछ भी आता-जाता नहीं है. सीएम के इस बयान को मांझी और बीजेपी के नेता दलितों का अपमान बताते हैं.

ये भी पढ़ें:

'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार

'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

'CM नीतीश कुमार ने मानसिक संतुलन खो दिया है', BJP विधायक श्रेयसी सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी

पटना: पहले महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और फिर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के साथ तू-तड़ाक के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता लगातार उनकी उम्र, याददाश्त और सेहत को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएम गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं. इसलिए उनको तेजस्वी यादव को कुर्सी सौंपकर अब आराम करना चाहिए.

"मुझे लगता है कि नीतीश कुमार किसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित हैं. मैं उनको 40 साल से जानता हूं लेकिन कभी मैंने उनका ये रौद्र रूप नहीं देखा. इस तरह गुस्से में नहीं देखा. दो दिन पहले महिलाओं के बारे में जो टिप्पणी की फिर जीतनराम मांझी को लेकर जो उन्होंने कहा, यह उनके स्वभाव में नहीं है"- सुशील कुमार मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

तो मांझी को सीएम क्यों बनाया था?: पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार कहते हैं कि उनकी मूर्खता थी कि मांझी को सीएम बनाया. ऐसे में मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि योग्तया नहीं थी तो क्यों मुख्यमंत्री बनाया था. उस वक्त तो पीठ थपथपाते थे कि एक मुसहर (दलित) को सीएम बना दिया, जबकि मेरा मानना है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महज 2 सीट जीतने के कारण जेडीयू नेताओं के विरोध करे डर से मांझी को कुर्सी सौंपी थी.

तेजस्वी को सीएम की कुर्सी सौंप दें नीतीश: सुशील मोदी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वह आराम करें. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को अब अपने उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे लगता है कि अब उनको (नीतीश) को आराम करना चाहिए, उनको विश्राम की जरूरत है.

मांझी को नीतीश ने क्या बोला था?: दरअसल, विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान नीतीश कुमार अचानक जीतनराम मांझी पर भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं थी लेकिन उनकी मूर्खता के कारण वह सीएम बने थे. उनको कुछ भी आता-जाता नहीं है. सीएम के इस बयान को मांझी और बीजेपी के नेता दलितों का अपमान बताते हैं.

ये भी पढ़ें:

'मेरी मूर्खता से यह आदमी बिहार का CM बना', जीतनराम मांझी पर भड़के नीतीश कुमार

'जदयू विधायकों ने लतियाना शुरू किया तो कुर्सी छोड़कर भाग गए थे'- जीतन राम का नीतीश पर पलटवार

'CM नीतीश कुमार ने मानसिक संतुलन खो दिया है', BJP विधायक श्रेयसी सिंह का गुस्सा सातवें आसमान पर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.