ETV Bharat / state

'कांग्रेस निष्प्राण हो चुकी है', पटना पहुंचे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का हमला - कांग्रेस सनातन

BJP MP Sudhanshu Trivedi: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को कांग्रेस द्वारा अस्वीकार किए जाने पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जो थोड़ी प्रतिष्ठा बची हुई है वह भी खत्म हो जाएगी. सनातन का विरोध करना कांग्रेस की फितरत रही है.

पटना पहुंचे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला
पटना पहुंचे बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी का कांग्रेस पर हमला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 6:06 PM IST

सांसद सुधांशु त्रिवेदी का हमला

पटना: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पहले से ही निष्प्राण हो गई है. उस पार्टी में कोई जान नहीं है.

'कांग्रेस सनातन विरोधी'- सुधांशु त्रिवेदी: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. हम सबको निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस के लोग अगर नहीं आ रहे हैं तब समझ लीजिए कि उनकी थोड़ी जो प्रतिष्ठा बची हुई है वह भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में सोमनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भी नेहरू नहीं गए थे.

"यह कांग्रेस की फितरत रही है कि सनातन का वह हमेशा विरोध करते रहे हैं. बिहार हो या पूरे देश की हम बात कर रहे हैं, विपक्षी दलों में कभी भी सामंजस्य नहीं दिखता है. बिहार में भी देखिए 52 सीटों की मांग हो रही है और कुल लोकसभा की सीट 40 है."- सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी सांसद

'नीतीश कुमार अकेले रह गए हैं': उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अभी भी अपने आप को अकेला समझ रहे हैं. उन्होंने आईना तो बदल दिया लेकिन आईना के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद भी उनकी तस्वीर नहीं बदली है. उन्होंने जमकर नीतीश कुमार और बिहार के महागठबंधन घटक दल पर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है हमें नहीं लगता की सीट शेयरिंग ठीक ढंग से हो पाएगा.

बिहार में बढ़ते अपराध पर सुधांशु: वही सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से महादलित बच्चियों के साथ हुआ है कहीं ना कहीं जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर इस सरकार को जवाब देने का काम जनता करेगी. साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में कभी भी लालू यादव अन्य यादवों को बढ़ाने का काम नहीं कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

पटना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- 'कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा हुआ उजागर'

राम मंदिर समारोह में शामिल नहीं होने पर भाजपा हमलावर, कहा- इसलिए जनता भी कांग्रेस का बहिष्कार कर रही

'राम सबके हैं, फिर BJP कार्यकर्ता न्योता क्यों देंगे?', RJD नेता विजय प्रकाश ने उठाए सवाल

सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम पर हमला, बोले- राम मंदिर के फैसले में देरी चाहते थे मोदी

सांसद सुधांशु त्रिवेदी का हमला

पटना: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी गुरुवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पहले से ही निष्प्राण हो गई है. उस पार्टी में कोई जान नहीं है.

'कांग्रेस सनातन विरोधी'- सुधांशु त्रिवेदी: सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. हम सबको निमंत्रण दिया गया है. कांग्रेस के लोग अगर नहीं आ रहे हैं तब समझ लीजिए कि उनकी थोड़ी जो प्रतिष्ठा बची हुई है वह भी खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 1951 में सोमनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में भी नेहरू नहीं गए थे.

"यह कांग्रेस की फितरत रही है कि सनातन का वह हमेशा विरोध करते रहे हैं. बिहार हो या पूरे देश की हम बात कर रहे हैं, विपक्षी दलों में कभी भी सामंजस्य नहीं दिखता है. बिहार में भी देखिए 52 सीटों की मांग हो रही है और कुल लोकसभा की सीट 40 है."- सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी सांसद

'नीतीश कुमार अकेले रह गए हैं': उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अभी भी अपने आप को अकेला समझ रहे हैं. उन्होंने आईना तो बदल दिया लेकिन आईना के टुकड़े-टुकड़े करने के बाद भी उनकी तस्वीर नहीं बदली है. उन्होंने जमकर नीतीश कुमार और बिहार के महागठबंधन घटक दल पर निशाना साधा और कहा कि इन लोगों के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है हमें नहीं लगता की सीट शेयरिंग ठीक ढंग से हो पाएगा.

बिहार में बढ़ते अपराध पर सुधांशु: वही सुधांशु त्रिवेदी ने बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से महादलित बच्चियों के साथ हुआ है कहीं ना कहीं जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर इस सरकार को जवाब देने का काम जनता करेगी. साथ ही उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि बिहार में कभी भी लालू यादव अन्य यादवों को बढ़ाने का काम नहीं कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-

पटना पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कहा- 'कांग्रेस का प्रभु राम विरोधी चेहरा हुआ उजागर'

राम मंदिर समारोह में शामिल नहीं होने पर भाजपा हमलावर, कहा- इसलिए जनता भी कांग्रेस का बहिष्कार कर रही

'राम सबके हैं, फिर BJP कार्यकर्ता न्योता क्यों देंगे?', RJD नेता विजय प्रकाश ने उठाए सवाल

सुब्रमण्यम स्वामी का पीएम पर हमला, बोले- राम मंदिर के फैसले में देरी चाहते थे मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.