ETV Bharat / state

Ramkripal Yadav: लोकसभा में गूंजा गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड निर्माण का मामला, BJP सांसद ने बताए इसके फायदे - Lok Sabha Live

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल में पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का मामला उठाया.

BJP MP Ramkripal Yadav
BJP MP Ramkripal Yadav
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:46 PM IST

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पाटलिपुत्र में पटना रिंग रोड के शेरपुर में गंगा नदी पर पुल स्वीकृत है. बक्सर पटना फोर लेन सड़क की परियोजना में बिहटा से दानापुर तक एलिवेटेड रोड स्वीकृत है. मंत्री जी से अनुरोध है कि पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण की मंजूरी देने की कृपा की जाय.

ये भी पढ़ेंः Patna News: लोकसभा में MP रामकृपाल यादव ने उठाया बिहटा-औरंगबाद रेल लाइन का मुद्दा, राशि बढ़ाने की मांग

रामकृपाल यादव ने उठाया एलिवेटेड रोड के निर्माण का मामला: रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल में पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पटना में गंगा नदी किनारे गंगा पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रथम फेज में जेपी सेतु से दीदारगंज तक का निर्माण कार्य प्रारंभ है. राज्य सरकार ने जेपी सेतु से पटना रिंग रोड से शेरपुर मनेर में प्रस्तावित गंगा नदी पुल तक गंगा पथ को जोड़ने की सहमति प्रदान की है. दीदारगंज से बख्तियारपुर तक गंगा पथ के निर्माण की घोषणा पहले ही राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है.

"पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण की मंजूरी देने की कृपा की जाय. इसके निर्माण से आरा से बख्तियारपुर तक वैकल्पिक बाय पास मार्ग तैयार हो जाएगा. आरा की तरफ से आने वाले वाहनों को पटना में आने या पटना से नॉर्थ बिहार जाने के लिए कई वैकल्पिक मार्गो के विकल्प मिलेंगे. जिससे राजधानी पटना में ट्रैफिक का लोड भी घटेगा व प्रदूषण की भी कमी होगी."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सांसद

पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पाटलिपुत्र में पटना रिंग रोड के शेरपुर में गंगा नदी पर पुल स्वीकृत है. बक्सर पटना फोर लेन सड़क की परियोजना में बिहटा से दानापुर तक एलिवेटेड रोड स्वीकृत है. मंत्री जी से अनुरोध है कि पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण की मंजूरी देने की कृपा की जाय.

ये भी पढ़ेंः Patna News: लोकसभा में MP रामकृपाल यादव ने उठाया बिहटा-औरंगबाद रेल लाइन का मुद्दा, राशि बढ़ाने की मांग

रामकृपाल यादव ने उठाया एलिवेटेड रोड के निर्माण का मामला: रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल में पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि पटना में गंगा नदी किनारे गंगा पथ का निर्माण कार्य चल रहा है. प्रथम फेज में जेपी सेतु से दीदारगंज तक का निर्माण कार्य प्रारंभ है. राज्य सरकार ने जेपी सेतु से पटना रिंग रोड से शेरपुर मनेर में प्रस्तावित गंगा नदी पुल तक गंगा पथ को जोड़ने की सहमति प्रदान की है. दीदारगंज से बख्तियारपुर तक गंगा पथ के निर्माण की घोषणा पहले ही राज्य सरकार द्वारा की जा चुकी है.

"पटना रिंग रोड के शेरपुर में स्वीकृत गंगा नदी पर पुल से लेकर पटना बक्सर फोर लेन के बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ की तर्ज पर एलिवेटेड रोड के निर्माण की मंजूरी देने की कृपा की जाय. इसके निर्माण से आरा से बख्तियारपुर तक वैकल्पिक बाय पास मार्ग तैयार हो जाएगा. आरा की तरफ से आने वाले वाहनों को पटना में आने या पटना से नॉर्थ बिहार जाने के लिए कई वैकल्पिक मार्गो के विकल्प मिलेंगे. जिससे राजधानी पटना में ट्रैफिक का लोड भी घटेगा व प्रदूषण की भी कमी होगी."- रामकृपाल यादव, पाटलिपुत्र सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.