नई दिल्ली: जेएनयू में एबीवीपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म के चर्चित गीत 'जिय हो बिहार का लाला' के थीम पर 'जिय हो जेएनयू वाला' गाकर समां बांध दिया. वहीं, इस गीत को गाते ही कई सवाल खड़े हुए. दरअसल, जो गाना मनोज तिवारी ने गाया, वो बीजेपी विरोधी माने जाने वाले अनुराग कश्यप की फिल्म का है.
हाल ही में सरकार की आलोचना करने के बाद अनुराग कश्यप बीजेपी समर्थित गुटों के निशाने में आ गए थे. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर मिलने वाली धमकियों के चलते अपना ट्विटर अकाउंट तक डिलीट कर दिया. वहीं मनोज तिवारी ने उनकी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का चर्चित गाना गाकर अनुराग कश्यप के इस मसले को भी सामने ला दिया.
कार्यक्रम में पहुंचे हंसराज हंस और निरहुआ
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मनोज तिवारी के अलावा उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंसराज हंस, भोजपुरी गायक और भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ चुके दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शामिल हुए. मंच पर तीनों की जुगलबंदी ने अच्छा माहौल बनाए रखा. वहीं, कार्यक्रम के दौरान हंसराज हंस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी का नाम बदलकर मोदी नरेंद्र यूनिवर्सिटी करने की बात कह डाली.
'370 से मिला छुटकारा'
हंसराज हंस ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों की ही गलती का नतीजा है कि आज भी जम्मू कश्मीर हमारे लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर इस परेशानी को खत्म कर दिया. इसके हटते ही देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. ऐसे में इस विश्वविद्यालय का नाम बदल देना चाहिए. जिन पूर्वजों की गलती की सजा इतने सालों तक भारत ने भुगती, उनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम न रखकर, इसे मोदी नरेंद्र विश्वविद्यालय नाम दे देना चाहिए.
क्या बोले मनोज तिवारी...
हालांकि, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से जब इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस बयान को किसी भी तरह का राजनीतिक मुद्दा या विवाद बनाने से साफ इंकार किया. उन्होंने कहा कि हंसराज हंस ने महज जोश में आकर यह बात कह दी थी. उन्होंने कहा कि चूंकि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ही इस अनुच्छेद को लगाया था. इसलिए इस तरह की बात स्वाभाविक ही निकल गई है. इसमें उनकी मंशा किसी भी तरह के विवाद को तूल देना नहीं था.