पटना: बिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव के बाद कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election) को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. विकासशील इंसान पार्टी की उम्मीदवारी पर भाजपा नेताओं के तेवर तल्ख हैं. भाजपा सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने कहा है कि आज की तारीख में निषाद समुदाय भी उनके साथ नहीं है क्योंकि अब लोगों को पता चल चुका है कि मुकेश सहनी पैसे के लिए राजनीति करते हैं.
ये भी पढ़ें: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग
17 नवंबर तक नामांकनः दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव को लेकर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी जारी है. कुढ़नी विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकता है. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जाएगा. उसके बाद 5 दिसंबर मतदान होगा और 8 दिसंबर को मतगणना होगी.
"मुकेश सहनी पैसे लेकर प्रत्याशियों को समर्थन देने का काम करते हैं. जहां मुकेश सहनी को पैसा नहीं मिलता है, वहां प्रत्याशी खड़े कर देते हैं. मुकेश साहनी एक ब्लैकमेलर हैं." :- अजय निषाद, भाजपा सांसद
क्यों हुई सीट खालीः राजद विधायक अनिल सहनी की सदस्यता समाप्त होने के बाद यह चुनाव हो रहा है. आरजेडी के पूर्व विधायक अनिल सहनी पर 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस किया था. अभी हाल ही में कोर्ट ने सजा सुनाई है उसके बाद यह सीट खाली हुआ है. 23 लाख 71 हजार का फर्जी तरीके से बिल जमा कर राशि उठाने का आरोप था.
ये भी पढ़ें: 'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'