पटना/नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी सांसद और पार्टी के सीनियर लीडर अजय निषाद ने अपने सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के प्रमुख व मंत्री मुकेश सहनी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव ( BJP MP On Bochahan Assembly By-Election ) बीजेपी लड़ेगी. मुकेश सहनी की पार्टी को वहां से चुनाव नहीं लड़ने देंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव के लिए बिहार से जाएगी BJP की फौज, मोदी-योगी को जीत दिलाने उतरेंगे कार्यकर्ता
अजय निषाद ने कहा कि, 2015 के विधानसभा चुनाव में उस सीट से बेबी कुमारी निर्दलीय चुनाव लड़ीं थीं और जीत गईं थीं. बाद में बीजेपी में शामिल हो गई थीं. बिहार बीजेपी में अब वे महामंत्री हैं. अजय निषाद ने यहां तक कहा कि, अगर एनडीए से सहनी अलग भी हो जाएंगे तो उससे बिहार में एनडीए सरकार को कोई खतरा नहीं होगा. सरकार नहीं गिरेगी.
यह भी पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'
"वहां पर बेबी कुमारी सबसे मजबूत कैंडिडेट हैं. मुकेश सहनी सिर्फ झूठ बोलते हैं. यह छोटी पार्टियां ब्लैकमेल करना भाजपा को बंद करें. बीजेपी ने उन पर एहसान किया है. विधानसभा का चुनाव हार गए थे. एमएलसी बनाकर बीजेपी ने उनको बिहार सरकार में मंत्री बनाया."- अजय निषाद,बीजेपी सांसद
अजय निषाद ( Ajay Nishad On UP Election ) ने कहा कि, यूपी में डेढ़ सौ सीटों पर मुकेश सहनी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन पहुंचा नहीं पाएंगे, उल्टा उन्हीं को नुकसान हो जाएगा. कल को कहेंगे कि, मैं बनारस से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ लूंगा. यूपी में मुकेश सहनी, योगी आदित्यनाथ के खिलाफ में बयान बाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- संजय जायसवाल बोले- 'यूपी से बिहार का बेटी रोटी का नाता, चुनाव में जुटेंगे BJP कार्यकर्ता'
बता दें कि बिहार में बीजेपी, जदयू, जीतन राम मांझी की पार्टी हम और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी की सरकार है. बीजेपी व जदयू के पास बहुमत नहीं है. बहुमत के लिए 122 विधायकों की जरूरत होती है. बीजेपी के 75 और जदयू के 45 विधायक हैं. एक निर्दलीय विधायक ने भी सरकार को समर्थन दिया हुआ है. मांझी सहनी के 4-4 विधायकों के समर्थन पर बिहार में बीजेपी जदयू गठबंधन की सरकार चल रही है. मुसाफिर पासवान वीआईपी पार्टी के विधायक थे, जिनका निधन हो गया है इसलिए उप चुनाव हो रहा है.
मुकेश सहनी एनडीए में हैं लेकिन उनके और बीजेपी के बीच की तल्खी बहुत बढ़ गई है. मुकेश सहनी ने मांग की थी कि, उनके पार्टी के एक और विधायक को मंत्री बनाया जाए. उन्होंने राज्यपाल कोटे से एमएलसी की एक सीट बीजेपी से मांगी थी. साथ ही मल्लाह समाज को एससी कैटेगरी में शामिल करने की मांग की थी. यूपी में 2 दर्जन सीटें बीजेपी से मांगी थी लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की गई. उनकी पार्टी का यह भी आरोप है कि, बिहार सरकार अपने अहम निर्णय में उनकी राय नहीं लेती है. इन सब के कारण मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP