पटना: दरभंगा से स्थानीय निकाय कोटे से बीजेपी एमएलसी सुनील सिंह का पटना एम्स में निधन हो गया है. विधान पार्षद कोरोना पॉजिटिव थे. उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा था.
जानकारी मुताबिक सुनील सिंह 70 साल के थे. 14 जुलाई को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें पटना के एम्स में भर्ती करवाया गया था. सुनील सिंह के निधन की खबर से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है.
सीएम नीतीश कुमार ने एमएलसी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.