पटना: बिहार में जहरीली शराब से अब तक 54 लोगों की मौत (Bihar Hooch Tragedy) हो चुकी है. वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर शोर शराबा (Fourth Day Of Bihar Assembly Session) किया. बीजेपी नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है. बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के विरोध में राजभवन तक मार्च निकाला और नारेबाजी की. बीजेपी विधायक राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब कांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर
शराब कांड पर BJP का राजभवन मार्च : इससे पहले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत (Chhapra Hooch Tragedy) को लेकर शुक्रवार को भी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले सदन के बाहर हंगामा किया. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो बीजेपी के सदस्य हाथ में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा: इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कई बार विपक्षी सदस्यों को अपने स्थान पर जाने का आग्रह करते रहे, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर विपक्ष के सदस्य हंगामा करते रहे. विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर मार्शलों ने विधायकों के हाथ से पोस्टर छीन लिए. विपक्षी सदस्य शराबबंदी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में विपक्षी सदस्यों को लेकर की गई टिप्पणी पर माफी की मांग भी की.
जहरीली शराब से मौत पर सदन में संग्राम: विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों से प्रश्नकाल चलाने में सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर मुद्दे पर बात की जाएगी लेकिन सदन चलने दिया जाए. हालांकि, विपक्षी विधायकों ने शोर-शराबा बंद नहीं किया, तब सदन को 30 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
बीजेपी का स्थगन प्रस्ताव स्थगित: बता दें कि इससे पहले जहरीली शराब से मौत मामले में बीजेपी की ओर से दिए गए कार्यस्थगन को विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी लागू है लेकिन शराब पीने वाला को कुढ़नी में कैसे उम्मीदवार बनाया गया. विजय सिन्हा के आरोपों पर संसदीय कार्यमंत्री ने जवाब दिया, इस बीच बीजेपी ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. और बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर दिया. बीजेपी के कुछ सदस्य धरने पर बैठ गए और फिर राजभवन की ओर रवाना हो गए.
बीजेपी ने किया वॉकआउट, नीतीश ने साधा निशाना: बीजेपी के सदन से वॉकआउट करने के बाद सीएम नीतीश ने सदन में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी के लोग अपने पक्ष में करने के लिए काम कर रहे हैं. सीएम नीतीश ने साफ कहा कि पियोगे तो मरोगे, जब मैने कहा तो उसको दूसरे रूप में छाप रहे हैं. जबकि हमारी तारीफ पीएम भी कर चुके हैं लेकिन बीजेपी के लोग क्या कर रहे हैं. सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई. वहीं परिषद की कार्यवाही पहले से ही 2 बजे तक स्थगित है.