पटना: देश-दुनिया को प्रभावित करने वाले कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार किया गया और उसका ट्रायल पटना एम्स में लगातार जारी है. इसी कड़ी में पटना एम्स में covid 19 वैक्सीन ट्रायल का दीघा विधायक संजीव चौरसिया हिस्सा बने.
ये भी पढ़ें- 1200 से अधिक सहायक अभियंता की बहाली का रास्ता साफ, HC में सिंगल बेंच का आदेश रद्द
विधायक ने लिया वैक्सीन की ट्रायल डोज
ट्रायल में शामिल होने के लिए आज दीघा पटना के विधयाक संजीव चौरसिया भी पटना एम्स पहुंचे. उन्होंने वैक्सीन लगवाकर विरोधियों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये देश का वैक्सीन है. पटना एम्स में सारी व्यवस्था की गई है और पटना एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में इसकी व्यवस्था की गई है. जहां पर डॉक्टरों की टीम मौजूद थी. वहीं सारे प्रोसेस से गुजरने के बाद संजीव चौरसिया को वैक्सीन दिया गया है.
एम्स अधीक्षक ने दिया साधुवाद
पटना एम्स अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने बताया कि पटना एम्स वैक्सीन ट्रायल में लगातार जागरूकता फैला रही है. और विधायक संजीव चैरसिया ने भी आज वैक्सीन लगवाया है, जिससे आम लोगों में ज्यादा विश्वास जगेगा. उन्होंने विधायक को वैक्सीन ट्रायल डोज लेने के लिए साधुवाद भी दिया है.