पटनाः अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमले बोल रही है. गोपालगंज की घटना के बाद से राजद के तेवर सख्त हैं. आरजेडी ने सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने आरजेडी के आरोपों पर पलटवार किया है.
जांच के बाद दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
अपराध नियंत्रण को लेकर नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड के बाद सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष जदयू विधायक पप्पू पांडे को लेकर सरकार पर हमला बोल रहा है. वहीं, भाजपा ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने सभी विधायकों को बुलाया पटना, कल रवाना होंगे गोपालगंज
'सरकार किसी को नहीं बचाती है'
बीजेपी नेता और पार्टी के विधायक संदीप चौरसिया ने कहा है कि आरजेडी नीतीश सरकार पर बेवजह आरोप लगा रही है. गोपालगंज की घटना को लेकर सरकार गंभीर है और मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संजीव चौरसिया ने कहा कि राजद के लोगों को अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए कि उस समय किस तरीके के हालात थे, तब सरकार के बारे में कुछ बोलना चाहिए.