पटनाः बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है. वहीं, आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भी है. ऐसे में विधायकों और नेताओं पर भी क्रिकेट का खुमार देखा जा रहा है. विधानसभा में भी नेताओं के बीच क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह देखा गया. यहां हर कोई धोनी और उनकी टीम के लिए शुभकामना संदेश दे रहा है. बता दें कि यह धोनी का आखिरी क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच है.
कुछ अलग देखने को मिला नजारा
बिहार विधानसभा में क्रिकेट मैच को लेकर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. आज सहकारिता विभाग का भी बजट विधानसभा में पेश होना है. लेकिन सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह क्रिकेट मैच देखने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उनका कहना है कि सत्र समाप्ति के बाद मैच देखेंगे. उधर कांग्रेस विधायक टुन्ना और बीजेपी विधायक संजय सरावगी एक साथ भारत की जीत के नारे लगा रहे हैं. क्रिकेट के मुद्दे पर क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष सभी एक साथ नजर आ रहे हैं.
नेताओं पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह हाथ में पोस्टर लेकर धोनी की तारीफ की और उन्हें जीत की शुभकामना दी. उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी ने देश का नाम रोशन किया है. वह झारखंड के हैं और बिहार-झारखंड तो एक ही है इस नाते उन्होंने झारखंड और बिहार का मान बढ़ाया है.
धोनी की तारीफ में क्या बोले विधायकः
- महेंद्र सिंह धोनी ने देश का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाया है
- बिहार-झारखंड तो एक ही है तो हमलोगों का भी गौरव बढ़ाया है
- नौजवानों का हौसला बढ़ाया है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है.
- उनको लगने लगा है कि हम भी क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसा कर सकते हैं.
- धोनी ने कितने ही मैच जिताएं हैं.
- धोनी सेमीफाइनल और फाइनल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे
- वो मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतकर गौरव दिलाएंगे
मालूम हो कि देशभर की नजर इस क्रिकेट वर्ल्ड कप पर है. विधायक और मंत्री भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विधानसभा में कई विधायक पोस्टर लेकर पहुंचे हैं और भारत की जीत का दावा भी कर रहे हैं.