'हाई कमान हां तो दिक्कत नहीं', नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने पर बोले BJP नेता - गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद बिहार में हलचल तेज हो गई है. अब बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि अगर शीर्ष नेतृत्व नीतीश को साथ लेने के लिए तैयार है तो हम उनका स्वागत करेंगे, और कुछ क्या कहा पढ़ें पूरी खबर
Published : Jan 19, 2024, 3:56 PM IST
|Updated : Jan 19, 2024, 4:50 PM IST
पटना : बिहार में नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने की चर्चा जोरों पर हैं. ऐसे में जब से गृह मंत्री अमित शाह ने नीतीश को लेकर बयान दिया है चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. अब बिहार यूनिट अमित शाह का फैसला मानने को तैयार है. बीजेपी का कहना है कि अगर केंद्रीय नेतृत्व यह तय करता है तो हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं होगी. हम लोग शीर्ष नेतृत्व के फैसले के साथ खड़े होंगे और नीतीश का स्वागत करेंगे.
''यदि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी नीतीश को लेकर ये निर्णय लेते हैं तो हम सब उनका NDA में आने का स्वागत करेंगे. हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं होगी. ये फैसला केंद्रीय स्तर पर होगा तो हम सब इसका स्वागत करेंगे.''- प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक
पल पल बदल रहे बिहार में समीकरण : बता दें कि बिहार में सुबह ही लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नीतीश से मिलने के लिए एक अणे मार्ग पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ हुई अचानक मुलाकात से ठंड में सियासी फिजा गर्म हो गई. चर्चाओं और कयासों का दौर शुरू हो गया. इस मामले को हवा तब और दी गई जब बीजेपी ने भी विधानमंडल दल की बैठक बुला ली.
अमित शाह के बयान के बाद हलचल तेज : दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर नीतीश कुमार एनडीए में आना चाहते हैं तो उनके लिए अलायंस का दरवाजा बंद नहीं है. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई. NDA गठबंधन के बड़े नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा दिल्ली पहुंच गए तो वहीं बिहार में बीजेपी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-