ETV Bharat / state

मुकेश सहनी को BJP विधायक की हिदायत- स्टेप बाय स्टेप चलें सहनी, ब्लैकमेल करना ठीक नहीं - यूपी विधानसभा चुनाव

NDA से नाराज चल रहे मंत्री मुकेश साहनी (Minister Mukesh Sahni) को बीजेपी विधायक ने सलाह दी है. बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर (MLA Hari Bhushan Thakur) ने कहा है कि स्टेप बाय स्टेप चलें. सरकार को ब्लैकमेल करना ठीक नहीं.

बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 12:06 PM IST

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तैयारी में हर पार्टी जुटा है. वीआईपी पार्टी (VIP Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी 25 जुलाई को पूरे यूपी में फूलन देवी के शहादत दिवस पर प्रतिमा लगाना चाह रहे थे. लेकिन योगी सरकार ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

यूपी में उनके प्रोग्राम पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद मुकेश सहनी बीजेपी से नाराज हो गए और योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी दिखाई पड़ रही है. एनडीए में वीआईपी की सहयोगी बीजेपी के विधायक भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि मुकेश सहनी बेकार की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 'खा गया राशन पी गया तेल, यही है मोदी-नीतीश का खेल'

हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुकेश सहनी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कोई भी सवाल खड़ा नहीं कर सकते हैं. जिस तरह से मुकेश सहनी सवाल खड़ा कर रहे हैं वे बिल्कुल गलत है. मुकेश सहनी यूपीए से जब वह लोकसभा चुनाव लड़े थे, तो वह सारी सीटें हार गए थे. फिर एनडीए सरकार से मिलकर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में बोले मंत्री- अवैध बालू खनन पर बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी

हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुकेश सहनी खुद नहीं जीत सके लेकिन एनडीए के नेताओं ने मान-सम्मान देकर उन्हें मंत्री बनाया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि सहनी स्टेप बाय स्टेप चलें. एक बार में राजनीति में ऊंची छलांग लगाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को सलाह है कि मिल-बैठकर सरकार चलाएं. यह सरकार उनके रूठने से गिरने वाली नहीं है. एनडीए की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

बता दें कि वीआईपी अध्यक्ष ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मुकेश सहनी से योगी सरकार डर गई है. जिसको लेकर हरी भूषण ठाकुर ने कहा योगी आदित्यनाथ देश का उगता हुआ सितारा है. यदि वे मुकेश साहनी से डर जाएं तब तो इस दुनिया में प्रलय आ जाए.

'मुकेश जी योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. यूपीए से वे एमपी चुनाव हार गए और एनडीए से विधानसभा हार गए, उसके बावजूद भी उन्हें मान-सम्मान देकर नेता बनाया गया है. स्टेप बाय स्टेप चलना चाहिए. ज्यादा लंबी छलांग लगानी अच्छी बात नहीं. मेरी सलाह है कि सभी लोग मिलकर बिहार की 13 करोड़ जनता के लिए काम करें.' -हरी भूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

पटना: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तैयारी में हर पार्टी जुटा है. वीआईपी पार्टी (VIP Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी 25 जुलाई को पूरे यूपी में फूलन देवी के शहादत दिवस पर प्रतिमा लगाना चाह रहे थे. लेकिन योगी सरकार ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया.

यूपी में उनके प्रोग्राम पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद मुकेश सहनी बीजेपी से नाराज हो गए और योगी सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया. इसकी गूंज अब बिहार की राजनीति में भी दिखाई पड़ रही है. एनडीए में वीआईपी की सहयोगी बीजेपी के विधायक भूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि मुकेश सहनी बेकार की बात कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 'खा गया राशन पी गया तेल, यही है मोदी-नीतीश का खेल'

हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुकेश सहनी योगी आदित्यनाथ की सरकार पर कोई भी सवाल खड़ा नहीं कर सकते हैं. जिस तरह से मुकेश सहनी सवाल खड़ा कर रहे हैं वे बिल्कुल गलत है. मुकेश सहनी यूपीए से जब वह लोकसभा चुनाव लड़े थे, तो वह सारी सीटें हार गए थे. फिर एनडीए सरकार से मिलकर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: विधानसभा में बोले मंत्री- अवैध बालू खनन पर बड़े पैमाने पर हुई छापेमारी

हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि मुकेश सहनी खुद नहीं जीत सके लेकिन एनडीए के नेताओं ने मान-सम्मान देकर उन्हें मंत्री बनाया है. बीजेपी विधायक ने कहा है कि सहनी स्टेप बाय स्टेप चलें. एक बार में राजनीति में ऊंची छलांग लगाना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को सलाह है कि मिल-बैठकर सरकार चलाएं. यह सरकार उनके रूठने से गिरने वाली नहीं है. एनडीए की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.

बता दें कि वीआईपी अध्यक्ष ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि मुकेश सहनी से योगी सरकार डर गई है. जिसको लेकर हरी भूषण ठाकुर ने कहा योगी आदित्यनाथ देश का उगता हुआ सितारा है. यदि वे मुकेश साहनी से डर जाएं तब तो इस दुनिया में प्रलय आ जाए.

'मुकेश जी योगी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है. यूपीए से वे एमपी चुनाव हार गए और एनडीए से विधानसभा हार गए, उसके बावजूद भी उन्हें मान-सम्मान देकर नेता बनाया गया है. स्टेप बाय स्टेप चलना चाहिए. ज्यादा लंबी छलांग लगानी अच्छी बात नहीं. मेरी सलाह है कि सभी लोग मिलकर बिहार की 13 करोड़ जनता के लिए काम करें.' -हरी भूषण ठाकुर बचौल, विधायक, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.