पटना : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ बिहार विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार विधानसभा से बाहर निकलते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा है कि राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा साबित हुआ है. राज्यपाल के पास कुछ संवैधानिक मजबूरियां है कि कैबिनेट जो भाषण देता है वह पढ़ना पड़ता है. लेकिन कानून व्यवस्था से लेकर नल जल योजना के मामले हों, सभी में सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: संयुक्त सत्र को राज्यपाल ने किया संबोधित, सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित
बिहार में चरम पर अपराध: भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि पूरे राज्य में कहीं भी विकास का काम नहीं हो रहा है. अपराध चरम पर है और अपराधी बिहार में तांडव कर रहे हैं. इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार के संरक्षण में सारा अपराध हो रहा है. राज्यपाल के अभिभाषण में जितने भी योजनाओं को गिनाया गया है सभी योजनाएं फेल है. पूरे राज्य में कहीं भी नल जल योजना काम नहीं कर रही है और हर जगह फेल है. आर्थिक सर्वेक्षण में जो भी बताया गया है सभी झूठ हैं.
'राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा': भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने बताया कि राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है और उनसे झूठ पढ़वाया गया है. राज्यपाल की कुछ संविधानिक मजबूरियां है कि जो कैबिनेट भाषण देता है वह उन्हें पढ़ना पड़ता है. लेकिन कानून व्यवस्था, किसानों की समस्या, छात्रों की समस्या, नल जल योजना सभी पर फर्जी आंकड़ा दिया गया है.
बिहार में सारी योजनाएं फेल: बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि राज्यपाल से जितनी भी योजनाएं पढ़वाई गई हैं सभी फेल हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. शराब माफिया खुलेआम प्रदेश में शराब बेच रहे हैं. जहरीली शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं. सरकार पूरी तरह फेल है. आम जनमानस का इस सरकार से मोहभंग हो गया है. आने वाले चुनाव में आम जनता यह दिखाएगी भी.
''आर्थिक सर्वेक्षण में भी गलत रिपोर्ट पेश किया गया है, जो गरीब जिले हैं वह और गरीब हो रहे हैं. समृद्ध जिले और समृद्ध होते जा रहे हैं. मिथिलांचल का पूरा इलाका जितने भी जिले हैं वह गरीब होते जा रहे हैं. पर कैपिटा इनकम घट रही है, जोकि पटना और इधर के इलाकों में पर कैपिटा इनकम बढ़ रही है. इससे प्रदेश के जिलों में असमानता काफी बढ़ रही है.''- संजय सरावगी, बीजेपी विधायक
'सदन चलेगा लेकिन विपक्ष का जवाब देना होगा': वहीं बीजेपी के विधान परिषद के पार्षद नव किशोर यादव ने भी राज्यपाल को गुमराह करने का आरोप नीतीश सरकार पर लगाया. नवल किशोर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो बात अभिभाषण में कहीं गईं वो पूरी तरह से गलत है. हमारी पार्टी सदन जरूर चलने देगी लेकिन सरकार को विपक्ष के सवालों का जवाब देना होगा.
''आप देख नहीं रहे हैं कि किस तरह नीतीश कुमार आज कल जब कभी खिड़की से झांकते हैं तो राजद के विधायक ढेला मारते हैं. अब तो ऐसा हो गया है राजद के विधायक लगातार ढिंढोरा पीट पीट कर जनता के बीच भी कह रहे हैं तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन रहे हैं. अब तो स्थिति ये आ गई है कि इनको कुर्सी देना ही पड़ेगा. हमें तो लगता है कि अब इनका स्थान आश्रम ही होगा. जो एकबार शिवानंद तिवारी कह भी चुके है.''- नवल किशोर यादव, विधान पार्षद