पटनाः बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने प्रधानमंत्री के लिए गए निर्णय की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों के तनख्वाह में से 30 परसेंट की कटौती करने का जो निर्णय लिया है वह सही है. साथ ही साथ 2 साल तक सभी सांसदो को सांसद निधि नहीं मिलेगा. वह कहीं ना कहीं देश हित में सही निर्णय है.
प्रधानमंत्री का निर्णय सही
देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक देश में लॉक डाउन कर रखा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी से बचने के लिए सांसदों के तनख्वाह में से 30% की जो कटौती की है. साथ ही साथ 2 साल तक सभी सांसदो को सांसद निधि नहीं देने का जो निर्णय लिया है वह वह सराहनीय कदम है. विनोद नारायण झा ने कहा कि बिहार सरकार पहले ही यह निर्णय ले चुकी है. सभी विधायकों और मंत्रियों के भी विधायक निधि से कम से कम 50 लाख की कटौती की जाएगी.
सांसदों के तनख्वाह में से 30% की कटौती
वहीं, विनोद नारायण झा ने कहा कि केंद्र सरकार के तर्ज पर अगर बिहार सरकार भी निर्णय लेती है कि सभी विधायकों और मंत्रियों के सैलरी में कटौती की जाएगी तो हम बिहार सरकार के निर्णय के साथ हैं. साथ ही कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए हम सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा और सभी लोगों को सैक्रिफाई करने की जरूरत है. साथ ही मंत्री ने सभी प्राइवेट कर्मचारियों से भी आग्रह किया है कि इस महामारी में सभी लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने की जरूरत है.