ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं को स्मृति ईरानी का 2024 फतह टिप्स, पटना में मीडिया कार्यशाला - मंत्री स्मृति ईरानी

Media Workshop in Patna: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी का मीडिया कार्यशाला पटना में शुरू हो गई है. जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यर्ताओं को लोकसभा चुनाव फतह करने की टिप्स देंगी. कार्यशाल में 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में मीडिया कार्यशाला
पटना में मीडिया कार्यशाला
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 5:36 PM IST

पटना में मीडिया कार्यशाला

पटना: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. साल के शुरुआत से ही पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है. पहले कोर कमेटी की बैठक हुई और अब उसके बाद मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से जुड़े भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को जिलों से आमंत्रित किये गये हैं. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक तौर पर बैठक की शुरुआत की.

पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि "केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने स्थानीय नेताओं के हर प्रकार के गुर सिखाना चाहती है. इसमें मीडिया से कैस रूबरू होना है. केंद्र सरकार के योजनाओं को कैसे प्रभावसाली तरीके से पेश करना है. भाजपा से कैसे आम लोगों को जोड़ना है. इसे लेकर इस कार्यशाला में अहम सुझाव दिये जाएंगे." उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेता कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला
पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला

200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता को न्योता: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि हम लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. साल के शुरुआत में ही कोर कमेटी के साथ भाजपा ने आगाज कर दिया है और अब बिहार भर के मीडिया से जुड़े 200 से अधिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की जा रही है.मीडिया से जुड़े तमाम पदाधिकारी को कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. 200 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा के मीडिया कार्यशाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी शामिल होंगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगी.
"लोकसभा चुनाव को लेकर हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. 2024 के चुनाव में किस तरह से मीडिया से भाजपा का संवाद होगा. उसे विषय पर चर्चा हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तमाम कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना

Women Reservation Bill: बीजेपी महिला मोर्चा ने 11 सौ दीये जलाकर मनाया जश्न

पटना में मीडिया कार्यशाला

पटना: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. साल के शुरुआत से ही पार्टी एक्शन मोड में दिख रही है. पहले कोर कमेटी की बैठक हुई और अब उसके बाद मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से जुड़े भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को जिलों से आमंत्रित किये गये हैं. भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगी. भाजपा प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर औपचारिक तौर पर बैठक की शुरुआत की.

पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि "केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने स्थानीय नेताओं के हर प्रकार के गुर सिखाना चाहती है. इसमें मीडिया से कैस रूबरू होना है. केंद्र सरकार के योजनाओं को कैसे प्रभावसाली तरीके से पेश करना है. भाजपा से कैसे आम लोगों को जोड़ना है. इसे लेकर इस कार्यशाला में अहम सुझाव दिये जाएंगे." उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समेत कई नेता कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला
पटना में बीजेपी मीडिया कार्यशाला

200 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता को न्योता: भाजपा प्रवक्ता दानिश इकबाल ने कहा है कि हम लोग लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. साल के शुरुआत में ही कोर कमेटी के साथ भाजपा ने आगाज कर दिया है और अब बिहार भर के मीडिया से जुड़े 200 से अधिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की जा रही है.मीडिया से जुड़े तमाम पदाधिकारी को कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. 200 से ज्यादा कार्यकर्ता और पदाधिकारी कार्यशाला में हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पटना में भाजपा के मीडिया कार्यशाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी शामिल होंगी. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगी.
"लोकसभा चुनाव को लेकर हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. 2024 के चुनाव में किस तरह से मीडिया से भाजपा का संवाद होगा. उसे विषय पर चर्चा हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तमाम कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे." -सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

पटना में स्मृति ईरानी ने किया 'मोदी @ 20: सपने हुए साकार' पुस्तक का लोकार्पण, विनोद तावड़े भी रहे मौजूद

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव को यादव समाज करेगा सम्मानित, 18 जनवरी को आएंगे पटना

Women Reservation Bill: बीजेपी महिला मोर्चा ने 11 सौ दीये जलाकर मनाया जश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.