पटनाः जेडीयू से निष्कासित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में वापसी कर ली है. इसके बाद वे लगातार एनडीए नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता विनोद नारायण झा ने कहा कि राजनीति में धन अर्जित करने आए हैं पीके.
'नहीं आती राजनीति की एबीसीडी'
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने प्रशांत किशोर पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें राजनीति की एबीसीडी भी नहीं आता है, उन्हें बहुत कुछ सीखना होगा. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा उनके बहकावे में नहीं आने वाले है. यदि बिहार के युवा उनके साथ जाएंगे तो उन्हें भी पीके की तरह पोस्टर लगाना, नारा गढ़ना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि देश के युवा नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहे हैं. नरेंद्र मोदी युवाओं के लिए कुछ करेंगे.
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का कार्यक्रम 'बात बिहार की' शुरू, इतने लोग जुड़े
'राजनीति को व्यवसाय समझते हैं पीके'
वहीं, पीके पर तंज कसते हुए बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि प्रशांत राजनीति में धन कमाने के लिए आना चाहते है. उन्हें सेवा से कोई मतलब नहीं है. वह राजनीति को व्यवसाय समझते हैं. उन्हें इस सियासी मुहिम में सफलता नहीं मिलने वाली है.