ETV Bharat / state

अनंत सिंह को BJP ने बताया बाणासुर, कहा- वो सत्यानाश करने वाले हैं - bjp-leaders-navalkishor yadav

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने विधायक के घर से हथियार बरामद होने पर राक्षसी प्रवृत्ति का बताया है. अगर कृष्ण भक्त होते तो घर से बांसुरी मिलता.

अनंत सिंह के आरोप पर नवल किशोर का पलटवार
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 9:31 AM IST

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अनंत सिंह के पैतृक निवास पर हथियार मिलने के बाद से वह चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. जहां अनंत सिंह ने पुलिस द्वारा उनके घर पर हथियार प्लांट करवाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने अनंत सिंह को आपराधिक छवि वाला बताया .

naval kishor yadav
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव

अनंत सिंह के आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है. भाजपा प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पुलिस का बचाव किया है.अनंत सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अनंत सिंह कोई कृष्ण भक्त नहीं है. आदमी के घर से उसके कैरेक्टर के हिसाब से चीजें बरामद होती है. अगर कृष्ण भक्त होते तो उनके घर पर बांसुरी मिलता, कलाकार होते तो हरमोनियम मिलता. अगर बाणासुर हैं तो उनके घर पर सत्यानाश करने वाला हथियार मिलेगा.

  • बोले अनंत सिंह- मैं 15 सालों से गांव नहीं गया फिर मेरे घर से AK-47 कैसे मिला?
    https://t.co/hwXS38O4Au

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं
भाजपा नेता ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि क्या बिहार में पुलिस का यहीं एक काम रह गया है. उनके घर पर हथियार रखवा कर गिरफ्तार करें. वैसे अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं हैं. उनके घर पर छापा में बांसुरी तो नहीं मिलता. भाजपा नेता के मुताबिक हर अपराधी थाने में अपना जुर्म कबूल लेता है. जबकि कोर्ट में जाकर जबरदस्ती कबूल कराने की बात कह कर जुर्म से पलट जाता है.

अनंत सिंह केआरोपों पर पलटवार करते बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव

नदवां से हुई एके-47 की बरामदगी
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां से एके-47 की बरामदगी की गई. ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एके-47 मिला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां से एके-47 के अलावा भी कई बम जैसी वस्तुएं बरामद हुई.

AK-47 ANANT SINGH HOUSE
विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47

विधायक का आरोप
वही AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद से अनंत सिंह ने आरोपों पर सफाई भी दी. विधायक ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. बाहुबली विधायक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से अपने पैतृक आवास नहीं गए तो पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड कैसे बरामद किया. मोकामा विधायक ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया है. उनके इशारे पर उनके घर में हथियार रख कर फंसाने की कोशिश की जा रही है.

  • 'लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47, ललन सिंह के साथ मिलकर फंसा रही हैं' https://t.co/WWdjBmVwLO

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. अनंत सिंह के पैतृक निवास पर हथियार मिलने के बाद से वह चौतरफा घिरते नजर आ रहे हैं. जहां अनंत सिंह ने पुलिस द्वारा उनके घर पर हथियार प्लांट करवाने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने अनंत सिंह को आपराधिक छवि वाला बताया .

naval kishor yadav
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव

अनंत सिंह के आरोपों को बीजेपी ने खारिज किया है. भाजपा प्रवक्ता और विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने पुलिस का बचाव किया है.अनंत सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि अनंत सिंह कोई कृष्ण भक्त नहीं है. आदमी के घर से उसके कैरेक्टर के हिसाब से चीजें बरामद होती है. अगर कृष्ण भक्त होते तो उनके घर पर बांसुरी मिलता, कलाकार होते तो हरमोनियम मिलता. अगर बाणासुर हैं तो उनके घर पर सत्यानाश करने वाला हथियार मिलेगा.

  • बोले अनंत सिंह- मैं 15 सालों से गांव नहीं गया फिर मेरे घर से AK-47 कैसे मिला?
    https://t.co/hwXS38O4Au

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं
भाजपा नेता ने पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि क्या बिहार में पुलिस का यहीं एक काम रह गया है. उनके घर पर हथियार रखवा कर गिरफ्तार करें. वैसे अनंत सिंह बांसुरी बजाने वाले नहीं हैं. उनके घर पर छापा में बांसुरी तो नहीं मिलता. भाजपा नेता के मुताबिक हर अपराधी थाने में अपना जुर्म कबूल लेता है. जबकि कोर्ट में जाकर जबरदस्ती कबूल कराने की बात कह कर जुर्म से पलट जाता है.

अनंत सिंह केआरोपों पर पलटवार करते बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव

नदवां से हुई एके-47 की बरामदगी
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां से एके-47 की बरामदगी की गई. ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एके-47 मिला. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था, जिसके आधार पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां से एके-47 के अलावा भी कई बम जैसी वस्तुएं बरामद हुई.

AK-47 ANANT SINGH HOUSE
विधायक अनंत सिंह के घर से बरामद AK-47

विधायक का आरोप
वही AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद से अनंत सिंह ने आरोपों पर सफाई भी दी. विधायक ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. बाहुबली विधायक ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से अपने पैतृक आवास नहीं गए तो पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड कैसे बरामद किया. मोकामा विधायक ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर फंसाने का आरोप लगाया है. उनके इशारे पर उनके घर में हथियार रख कर फंसाने की कोशिश की जा रही है.

  • 'लिपि सिंह ने थाने से ले जाकर रखी AK-47, ललन सिंह के साथ मिलकर फंसा रही हैं' https://t.co/WWdjBmVwLO

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किल है कम होती नहीं दिख रही है अनंत सिंह के पैतृक निवास पर हथियार मिलने के बाद से वह चौतरफा घिरते दिख रहे हैं अलग से अनंत सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर पुलिस ने हथियार प्लांट करवाए हैं अनंत सिंह के आरोपों पर भाजपा पुलिस के बचाव में उतर आई है


Body:बाहुबली विधायक अनंत सिंह मुश्किलों में घिर चुके हैं उनके पैतृक आवास से एक के 47 और हैंड ग्रेनेड मिले हैं बाहुबली विधायक ने पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर मेरे घर में हथियार रख बाय गए और फिर मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है


Conclusion:अनंत सिंह के आरोपों को भाजपा ने खारिज किया है भाजपा प्रवक्ता विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा है कि अनंत सिंह कोई कृष्ण भक्त नहीं है जो उनके घर पर बांसुरी मिलता है भाजपा नेता ने पूछा है कि क्या पुलिस के पास यही काम रह गया है कि हथियार अपराधियों के घर पर रखवा कर उसे गिरफ्तार करें नवल किशोर यादव ने कहां है कि आनंद सिंह अगर कृष्ण भक्त होते तो उनके घर पर बांसुरी मिलता कलाकार होते तो हरमोनियम मिलता है अगर बाणासुर हैं तो उनके घर पर सत्यानाश करने वाला हथियार मिलेगा भाजपा नेता ने कहा कि हर अपराधी थाने में सब कुछ कबूल कर लेता है और फिर कोर्ट में जाकर कहता है मुझसे जबरदस्ती कबूल कराया गया है
Last Updated : Aug 17, 2019, 9:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.