पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय ( BJP State Office ) में आज प्रधानमंत्री के मन की बात ( Mann Ki Baat ) को सुना गया. इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद संजय मयूख, बीजेपी विधायक कुन्दन सिंह, संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में हमेशा प्रेरक प्रसंग होता है. जिसे हम लोग एक जगह बैठ कर सुनते हैं और उससे प्रेरणा लेते हैं.
ये भी पढ़ें:मानसून सत्र से पहले महाठबंधन की अहम बैठक, नीतीश सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा
प्रदेश उपाध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि आज के मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने नए इनोवेशन की बात की है. जो सबसे ज्यादा प्रेरक था. उन्होंने कहा कि नए इनोवेशन से ही हम अपने देश को आगे बढ़ा सकते हैं. युवा वर्ग लगातार ऐसा कर रहे हैं और उस बातों की चर्चा करके प्रधानमंत्री ने हम लोगों को प्रेरणा दी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जलसंरक्षण को लेकर जो बातें कही है वो हमारे बिहार प्रदेश के लिए जरूरी है और इसपर अमल करना भी जरूरी है. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां कहीं बाढ़ तो कहीं सुखाड़ को स्थिति बनी रहती है.
ये भी पढ़ें:लगेगी सवालों की झड़ी तो आएंगे सभी दल जद में, यहां बस JDU और RJD थोड़े ही हैं!
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में कोरोना को लेकर भी चर्चा की है और साफ-साफ कहा है कि अभी भी लोगों को इसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. निश्चित तौर पर इस पर हमलोगों को विचार करना होगा और फिलहाल कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं करनी होगी.